पौड़ी गढ़वाल. कहते हैं कि शिक्षकों के हाथों में ही बच्चों का भविष्य होता है और उन्हीं बच्चों से देश का भविष्य होता है, इसलिए गुरु को समाज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. देवभूमि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की दशा किसी से छिपी नहीं है, ऐसे में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की बजाय शिक्षक आपसी विवादों में उलझे हुए हैं. ऐसा ही एक वीडियो पौड़ी जनपद के विकासखंड कल्जीखाल स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज से सामने आया है, जहां कुछ महीनों से शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. अभिभावक और शिक्षकों की मीटिंग के दौरान प्रिंसिपल को किसी बात पर गुस्सा आ गया और वह श्राप देने लगे.
दरअसल विकासखंड कल्जीखाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत में 151 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. बीते कुछ महीनों से स्कूल में कुछ शिक्षकों के बीच विवाद चल रहा है, जिससे शैक्षणिक माहौल बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. छात्रों ने अपने अभिभावकों से शिकायत की कि उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, जिसके बाद अभिभावकों ने पीटीए (अभिभावक-शिक्षक संघ) की बैठक बुलाने की मांग की. इस मामले की शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी से भी की गई. स्कूल प्रशासन ने पीटीए की बैठक आयोजित की, जिसमें शिक्षकों के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप होते दिखाई दिए. प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र शर्मा वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘आप भगवान शंकर की सौगंध खाइए कि मैडम रो नहीं रही थीं. अरे कोढ़ फूट जाएंगे तुम्हें. कितना झूठ बोलोगे इस नवरात्रि में. मैं ब्राह्मण हूं और इतना झूठ बोलोगे न, तो मैं श्राप देता हूं कि तुम्हारे शरीर में कीड़े पड़ेंगे. ये भगवान का कवच है मेरे पास. मैं श्राप देता हूं कि तू कुत्ते की मौत मरेगा और तेरे शरीर में कीड़े पड़ेंगे.’
प्रभारी प्रधानाचार्य के पदभार लेने से छिड़ा विवाद
अभिभावकों का कहना है कि 24 जुलाई को प्रभारी प्रधानाचार्य ने पदभार ग्रहण किया था और तभी से शिक्षकों के बीच आपसी विवाद की शिकायतें आनी शुरू हो गई थीं. अभिभावकों ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों से शैक्षणिक वातावरण सुधारने की अपील की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. उनका यह भी आरोप है कि स्कूल के चार शिक्षक आए दिन आपसी विवाद में शामिल होकर अनुचित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत में प्रधानाचार्य सहित चार पद रिक्त चल रहे हैं. स्कूल में प्रधानाचार्य का पद लंबे समय से खाली है. इसके अलावा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, एलटी कृषि और व्यायाम शिक्षक का पद रिक्त है.
प्रभारी प्रधानाचार्य ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर
मनियारस्यूं-तीन की प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक नीमा आर्य ने कहा कि प्रकरण की जांच शुरु कर ली गई है. पूरे मामले को लेकर स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र शर्मा ने राजस्व पुलिस को एक तहरीर सौंपी है. तहरीर में बताया कि एक अभिभावक ने पीटीए की बैठक में शिक्षकों व अभिभावकों को भड़काने का काम किया. उन पर मुझे प्रभार से हटाए जाने के लिए प्रस्ताव बनाए जाने का दबाव बनाया. साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर स्कूल की छवि को धूमिल करने का काम किया है.
दो सदस्यीय टीम कर रहे प्रकरण जांच
प्रभारी सीईओ पौड़ी नागेंद्र बर्त्वाल ने कहा कि किसी भी विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक वातावरण शिक्षकों व अभिभावकों के आपसी समन्वय से तैयार होता है. जीआईसी बिलखेत में विगत कुछ दिनों से शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दो सदस्यीय टीम को प्रकरण की जांच सौंप जल्द रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 14:43 IST