वेद प्रकाश/ऊधम सिंह नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नए पंख देने के लिए ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने घर की पहचान लाडली कार्यक्रम की शुरुआत की. घर की पहचान लाडली कार्यक्रम के तहत जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा जिले की सभी तहसीलों में जीजीआईसी स्कूलों और इंटरमीडिएट स्कूल की छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की जा रही है. कैरियर काउंसलिंग में सभी विभागों से जुड़ी महिला अधिकारी पहुंचती है, और छात्राओं को कैरियर कैसे बेहतर बनाएं इसके बारे में जानकारी देती है.
ऊधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने घर की पहचान लाडली कार्यक्रम के तहत जिले की सभी जीजीआईसी स्कूलों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं कैरियर काउंसलिंग की जा रही है. कैरियर काउंसलिंग में छात्राओं कैरियर के बारे में जिले की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है, छात्राओं को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग
न्यूज 18 लोकल से बातचीत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर घर की पहचान लाडली कार्यक्रम के तहत जिले भर में अभियान चलाकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि छात्राओं को बेहतर कैरियर के बारे में जानकारी दी जा रही है, और छात्राओं को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा.
बेटियों को बेहतर भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग
प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बेटियों को बेहतर भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग की जा रही है, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर भविष्य कैसे बनाएं इसकी हमने जानकारी दी. उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में छात्र छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग की जा रही है.छात्रा अंजूमन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें हमारे विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्राओं ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हमें छात्राओं से वार्ता कर छात्राओं के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया.
.
Tags: Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 13:19 IST