बाजपुर. उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक टीचर की मॉर्फ्ड अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गईं. शिक्षिका को जब इस बारे में पता चला, तो उसने फौरन पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि पीड़िता की अश्लील फोटो किसी और ने नहीं बल्कि स्कूल की पू्र्व छात्रा ने शेयर की थीं. उसने टीचर पर स्कूल में पढ़ाई के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने आरोपी स्कूल की पूर्व छात्रा को 41 का नोटिस देकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बाजपुर का है. 28 और 30 जुलाई को इंस्टाग्राम के माध्यम से एक इंटर कॉलेज की टीचर की मॉर्फ्ड अश्लील फोटो शेयर की गईं. शिक्षिका को जब इस बारे में पता चला, तो उसके होश उड़ गए. उसने फौरन पुलिस को तहरीर दी और दोषी को पकड़ने की मांग की. सीओ अन्नराम आर्या ने इस बारे में बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने काम शुरू कर दिया था. सर्विलांस के आधार पर टीम ने हरिद्वार से एक लड़की को पकड़ा और कोतवाली ले आई. उसके दोनों मोबाइल जब्त किए. मोबाइल में पुलिस को उसके खिलाफ सबूत मिले.
टीचर ने एग्जाम में कम नंबर दिए
पूछताछ में आरोपी लड़की ने बताया कि वह कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक उसी स्कूल में पढ़ी है. 2023 में उसने 12वीं पास की थी. वह हरिद्वार से बी.कॉम कर रही है. उसने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह टीचर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. उसने उसे एग्जाम में भी कम नंबर दिए थे. परेशान रहने की वजह से वह डिप्रेशन में आ गई थी. उसने टीचर को सबक सिखाने की सोची और फिर एक दिन उसने इंस्टाग्राम पर टीचर की फर्जी आईडी बनाई और फोटो एडिट कर उसकी आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दीं.
टीचर को पसंद करती थी आरोपी छात्रा
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कथित टीचर से काफी प्रभावित थी और उन्हें बहुत पसंद करती थी. वह आए दिन उनके लिए गिफ्ट लेकर जाती थी लेकिन टीचर को उसकी यह आदत पसंद नहीं थी. वह हाईस्कूल में फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी जबकि 12वीं में उसके कम अंक आए थे.
Tags: Instagram Post, Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 18:11 IST