टेबल टेनिस मुकाबला जीतने उतरे 25 बुजुर्ग, फाइनल में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी


नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में सालभर खेल होते रहते हैं. इसी कड़ी में नगर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. नैनीताल के सबसे पुराने स्कूल चेतराम साह ठुलघरिया इंटर कॉलेज (सीआरएसटी) नैनीताल द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका नाम द्वितीय भुवन चंद्र साह मेमोरियल अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता तथा वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता था. प्रतियोगिता 2 सितंबर से 4 सितंबर तक चली. माल रोड में स्थित शीला होटल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों ने भी प्रतिभाग किया. टेबल टेनिस वेटरन कैटेगरी का फाइनल मनोज साह और आलोक साह के बीच खेला गया, जिसमें आलोक साह विजेता रहे.

सीआरएसटी स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने लोकल 18 को बताया कि छात्रों को इनडोर गेम के क्षेत्र में आसानी से एक प्लेटफार्म मिल सके, इस उद्देश्य से टेबल टेनिस का विद्यालय में ही अभ्यास करवाया गया है और प्रतियोगिता कराई गई. इस प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार किया गया. इस बार इस प्रतियोगिता में वेटरन को भी मौका मिला. 60 साल से अधिक उम्र के 25 खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया. इसके अलावा नगर के सेंट जोसेफ कॉलेज, सीआरएसटी, बीएसएसवी, सेंट जेवियर्स कॉलेज, जीआईसी नैनीताल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के अलावा भीमताल और नौकुचियाताल के स्कूलों ने भी हिस्सा लिया. आने वाले समय में इस प्रतियोगिता में अन्य जिले के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

जल्द बनेगी टेबल टेनिस अकादमी
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे आगे बताते हैं कि उनके द्वारा सीआरएसटी स्कूल में ही टेबल टेनिस अकादमी बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. टीटी अकादमी में प्रशिक्षकों को बुलाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोग भी टेबल टेनिस सीख पाएंगे. उन्होंने बताया कि टीटी अकादमी में नैनीताल नगर के किसी भी स्कूल के बच्चे आकर टेबिल टेनिस के गुर सीख सकेंगे. प्रतियोगिता से जुड़े और पूर्व खिलाड़ी आलोक साह ने लोकल 18 से कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए 60 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को एक मौका दिया जाता है. कई लोग इस उम्र तक खेलना बंद कर देते हैं और कई लोगों की प्रैक्टिस भी छूट जाती है. ऐसे टूर्नामेंट अन्य खेलों में भी वेटरन कैटेगरी में आयोजित होने चाहिए.

Tags: Local18, Nainital news, Sports news, Table Tennis, Uttarakhand news

By