हल्द्वानी: एमबीपीजी कालेज चुनावी रंग में रंग चुका है और संभावित दावेदार प्रचार में जुटे हुए हैं. कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही छात्र-छात्राओं के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई है. परिसर में सोमवार को चुनावी कैंपेन के दौरान छात्र-छात्रा के बीच मोबाइल नंबर मांगने पर विवाद हो गया है. बवाल इतना बढ़ गया कि कालेज के प्राक्टर बोर्ड के सदस्यों ने मौके पर आकर मामला शांत कराया.
सोमवार को चुनावी कैंपन के दौरान छात्रा से उसका फोन नंबर मांगना स्नातक के एक छात्र को भारी पड़ गया. छात्रा ने पहले उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद मौके पर पहुंचे उसके सहयोगियों ने नंबर मांग रहे छात्र को जमकर पीट दिया. जानकारी के अनुसार उपसचिव पद का एक संभावित दावेदार अपने समर्थकों संग कालेज परिसर में प्रचार कर रहा था. इस दौरान स्नातक तृतीय सेमेस्टर में अंग्रेजी के एक छात्र ने दावेदार की समर्थक छात्रा कार्यकर्ता से उसका नंबर मांग लिया. छात्रा भी अंग्रेजी विभाग में ही स्नातक पंचम सेमेस्टर में अध्ययनरत है.
मामले की पूछताछ में छात्रा ने शिक्षकों को बताया कि उसने दुर्भावना की आशंका को देखते हुए छात्र को फटकार लगाई. इधर, संबंधित छात्र का कहना था कि छात्रा उसकी सीनियर है और उसने सहयोग के लिए नंबर मांगा था. विवाद शांत होने के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर दोनों पक्ष से जुड़े अन्य छात्र प्राचार्य कक्ष के चक्कर लगाते रहे.
परिसर में अराजकता करने वालों पर होगी कार्रवाई
मामला शांत कराने के बाद चीफ प्राक्टर डा. कविता बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परिसर में किसी भी प्रकार की अराजकता हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएंगी. वहीं प्राचार्य एनएस बनकोटी ने कहा कि कॉलेज में हुए विवाद को सुलझा दिया गया है. भविष्य में परिसर में दोबारा कोई अराजकता होती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 21:16 IST