हरिद्वार. उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. हरिद्वार नगर निगम चुनाव के लिए भी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रत्याशी मैदान में जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में भी बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दे ही प्रभावी हैं. हरिद्वार नगर निगम मेयर के लिए इस बार महिला ओबीसी सीट है. कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी से एक-एक प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से किरण जैसल, आम आदमी पार्टी से शिप्रा सैनी, कांग्रेस से अमरेश देवी, बसपा से उस्माना और निर्दलीय प्रत्याशी अफरोजा अपना भाग्य आजमा रही हैं.
मेयर और पार्षद के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी वोटरों को साधने में साफ-सफाई, बिजली, पानी, सड़क जैसे मुद्दों को लेकर वोट मांग रहे हैं, तो कोई हरिद्वार में कॉरिडोर के मुद्दे को हवा देकर जनता का साथ पाना चाहता है. हरिद्वार निवासी अनिल भास्कर ने लोकल 18 से कहा कि जनता को अपनी गली, मोहल्ले, शहर की समस्याओं को लेकर अपना प्रत्याशी चुनना चाहिए. हरिद्वार में 20-25 सालों से स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ. पिछले कार्यकाल में नगर निगम द्वारा दी गई जमीन पर राजकीय मेडिकल कॉलेज बन पाया. इससे पहले कई सालों से हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे ही हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मेडिकल डिग्री कॉलेज की मांग है.
जनता के बीच रहने वाले नेता को चुनें
स्थानीय निवासी रामबाबू बंसल ने कहा कि हरिद्वार का मुख्य बिंदु रानीपुर मोड़ चंद्राचार्य चौक है. हल्की सी बरसात होने पर भी यहां पानी भर जाता है, जिससे आज तक भी निजात नहीं मिल सकी है. ऐसे ही शिक्षा और अन्य मुद्दे हैं, जिनको लेकर धर्मनगरी की जनता को अपना मेयर चुनना चाहिए. दीपक कुमार बताते हैं कि जनता को अपने शहर का मेयर ऐसा चुनना चाहिए, जो पांच साल तक उनके बीच रहे. अक्सर देखने को मिलता है कि चुनाव के समय प्रत्याशी कुछ समय तक आपके बीच रहते हैं और जीतने पर गायब हो जाते हैं. ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल धीरे-धीरे बंद हो गए हैं. गरीब लोगों के बच्चे वहां पढ़ने जाते थे. हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में शिक्षा के मुद्दे पर लोगों को वोट करना चाहिए. वहीं नगर निगम क्षेत्र में अवैध शराब, स्मैक आदि नशीले पदार्थों के साथ लोग पकड़े जाते हैं. हरिद्वार में नशे को उखाड़ फेंकें. नशा मुक्त हरिद्वार बनाने वाले प्रत्याशी को ही जनता को चुनना चाहिए.
नशे के खिलाफ वोट करे हरिद्वार की जनता
शिवांशु भारद्वाज ने कहा कि हरिद्वार की जनता को नशे के खिलाफ वोट करना चाहिए. इस बार ऐसा प्रत्याशी चुनें, जो नशे पर पूर्ण रूप से लगाम लगा सके. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार ऐसा मेयर चुनें, जो नशे को हरिद्वार से उखाड़ फेंके. व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने लोकल 18 से कहा कि हरिद्वार की जनता को अपना ऐसा महापौर चुनना चाहिए, जो उनकी मूलभूत समस्याओं का हल कर सके. नाली बनना, नाली साफ होना, कूड़ा समय से उठाना, कूड़े का निस्तारण कराना, स्ट्रीट लाइट लगना और गली-मोहल्ले, शहर की सड़कें मजबूत बनाने वाले प्रत्याशी को ही अपना समर्थन दें. व्यापारी सुनील गुलाटी ने कहा कि हरिद्वार की जनता को ऐसा मेयर चुनना चाहिए, जो उनकी सभी परेशानियों का समाधान निकाल सके, साथ ही व्यापारियों के हित में भी कार्य करें.
Tags: Haridwar news, Local18, Municipal Corporation Elections, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 15:39 IST