नहीं रहा उत्तराखंड के बिरमोलीखाल गांव का बेटा, जनरल बिपिन रावत के गम में चाचा का बुरा हाल

नहीं रहा उत्तराखंड के बिरमोलीखाल गांव का बेटा, जनरल बिपिन रावत के गम में चाचा का बुरा हाल


बिरमोलीखाल. देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का बुधवार दोपहर सभी को यूं अचानक छोड़कर चले जाना, सभी को परेशान कर रहा है. देश का हर व्यक्ति इस बात को समझ नहीं पा रहा कि कैसे यह हादसा हो गया. बुधवार दोपहर हैलीकॉप्टर हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें सवार लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनकी सांसे रूक गईं.

जब से यह खबर आई है तब से ही बिपिन रावत के पैतृक गांव में सन्नाटा पसर गया है. उनके पौड़ी जनपद स्थित गांव बिरमोलीखाल में रहने वाला हर शख्स यह यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि उनके गांव का बेटा अब नहीं रहा. पूरे गांव में दिनभर से इस हादसे को लेकर ही चर्चा हो रही है और हर किसी की बिपिन रावत को याद करके आंखें नम हो रही हैं.

इसी गांव में रहने वाले बिपिन रावत के चाचा का भी इस खबर के बाद से बुरा हाल है. दिवंगत जनरल रावत के इस छोटे से पैतृक गांव में उनके चाचा भरत सिंह रावत आज भी अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस गांव में केवल उन्हीं का परिवार निवास करता है. रावत ने बताया कि जब यह सूचना मिली वह किसी काम से कोटद्वार बाजार गए हुए थे. उन्होंने बताया कि उनके घर पर आस पास के गांवों के कुछ लोग सांत्वना देने पहुंचे हैं और सबकी आंखें आसुंओं से भरी हुई हैं.

अपने वीर भतीजे को याद करके उनकी आंखें हर थोड़ी देर बाद भर आ रही हैं. उनके चाचा से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि यह उनके परिवार के लिए तो क्षति है ही साथ ही पूरे देश के लिए भी बड़ी क्षति है. इस बात पर हम सभी अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

70 वर्षीय चाचा ने आगे बताया कि वह आखिरी बार अपने गांव थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद अप्रैल 2018 में आए थे. कुछ समय ठहर कर उसी दिन वापस चले गए थे और इस दौरान उन्होंने कुलदेवता की पूजा की थी. उसी दिन उन्होंने अपनी पैतृक भूमि पर एक मकान बनाने का भी मन बनाया था. वे जनवरी में सेवानिवृत्त होने के बाद यहां घर बनाना चाहते थे.

चाचा के अनुसार बिपिन गरीबों के प्रति बड़े दयालु थे और बार बार उनसे कहते थे कि सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने क्षेत्र के गरीबों के लिए कुछ करेंगे ताकि उनकी आर्थिकी स्थिति मजबूत हो सके. उनके मन में ग्रामीण क्षेत्र से हुए पलायन को लेकर भी काफी दुःख रहता था. उनका अपने गांव और घर से काफी लगाव था और बीच-बीच में वह उनसे फोन पर भी बात करते थे. जनरल रावत ने अपने चाचा को बताया था कि वह अप्रेल 2022 में फिर गांव आएंगे. आँखों से बहते आंसुओं को पोंछते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें क्या पता था कि उनके भतीजे की हसरतें अधूरी रह जाएंगी.

गौरतलब है कि यह हादसा तब हुआ जब जनरल रावत कुन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस सुलूर लौट रहे थे. हेलिपैड से 10 मिनट के दूरी पर घने जंगलों के बीच हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है.

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर बिपिन रावत का हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस दौरान उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी उनके साथ थीं.

आपके शहर से (पौड़ी गढ़वाल)

उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल

  • पहाड़ में सियासी शनिवार: जनरल रावत के नगर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, गढ़वाल में ही नड्डा करेंगे शंखनाद

  • थलीसैंण से देहरादून लौट रहे हेल्थ मिनिस्टर की कार का एक्सीडेंट, कैसे बाल-बाल बचे धनसिंह रावत?

    थलीसैंण से देहरादून लौट रहे हेल्थ मिनिस्टर की कार का एक्सीडेंट, कैसे बाल-बाल बचे धनसिंह रावत?

  • Exclusive Video: क्या हुआ जब जनरल रावत अपने गांव पहुंचे? दूसरे VIDEO में देखें कैसे कविता से यूथ में भरा जोश

    Exclusive Video: क्या हुआ जब जनरल रावत अपने गांव पहुंचे? दूसरे VIDEO में देखें कैसे कविता से यूथ में भरा जोश

  • नहीं रहा उत्तराखंड के बिरमोलीखाल गांव का बेटा, जनरल बिपिन रावत के गम में चाचा का बुरा हाल

    नहीं रहा उत्तराखंड के बिरमोलीखाल गांव का बेटा, जनरल बिपिन रावत के गम में चाचा का बुरा हाल

  • उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की दहशत, सभी पुलिसकर्मियों का होगा कोविड टेस्ट, 7 जवान पाए गए संक्रमित

    उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की दहशत, सभी पुलिसकर्मियों का होगा कोविड टेस्ट, 7 जवान पाए गए संक्रमित

  • VIDEO : जब मदन कौशिक ने लगवाए ठहाके, जोशी से बोले - धनसिंह रावत को यहां 'हैंडपंप' कहते हैं...

    VIDEO : जब मदन कौशिक ने लगवाए ठहाके, जोशी से बोले – धनसिंह रावत को यहां ‘हैंडपंप’ कहते हैं…

  • Uttarakhand Video : डर और अंधेरे में डूबा है पौड़ी का यह गांव, यहां मना है दीवाली मनाना

    Uttarakhand Video : डर और अंधेरे में डूबा है पौड़ी का यह गांव, यहां मना है दीवाली मनाना

  • UK Election: कांग्रेस की बैठक में जूते चप्पल चले.. पार्टी ने कहा कुछ नहीं हुआ, आप VIDEO में देखिए कि क्या हुआ

    UK Election: कांग्रेस की बैठक में जूते चप्पल चले.. पार्टी ने कहा कुछ नहीं हुआ, आप VIDEO में देखिए कि क्या हुआ

  • Uttarakhand Rains Effect : पौड़ी में अब भी ठप हैं 52 सड़कें, आज पौड़ी और चमोली के दौरे पर सीएम धामी

    Uttarakhand Rains Effect : पौड़ी में अब भी ठप हैं 52 सड़कें, आज पौड़ी और चमोली के दौरे पर सीएम धामी

  • Badrinath Yatra : बद्रीनाथ हाईवे पर रुक-रुककर भूस्खलन, कभी भी बड़ा हादसा मुमकिन, यात्री परेशान

    Badrinath Yatra : बद्रीनाथ हाईवे पर रुक-रुककर भूस्खलन, कभी भी बड़ा हादसा मुमकिन, यात्री परेशान

  • सियाचिन में शहीद उत्तराखंडी जवान के गांव पहुंचे CM धामी, कहा- 'विपिन के नाम पर होगी सड़क और स्कूल'

    सियाचिन में शहीद उत्तराखंडी जवान के गांव पहुंचे CM धामी, कहा- ‘विपिन के नाम पर होगी सड़क और स्कूल’

उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल

Tags: Bipin Rawat, Bipin Rawat Helicopter Crash, Cds bipin rawat, Cds bipin rawat death, Pauri news, Uttrakhand



By admin

Leave a Reply