नाबालिग ने स्पीड में दौड़ाई कार, 5 घायल...डरे-सहमे छात्र ने घर पर लगा ली फांसी


नैनीताल/हल्द्वानी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी. हल्द्वानी में उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. इसमें पांच लोग घायल हो गए थे. घायलों को मामूली चोटें आईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड ज्यादा थी. राहगीरों ने कार का पीछा किया. कुछ दूरी पर लड़का कार छोड़कर भाग गया. भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी. घटना से वह काफी ज्यादा डर गया था. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम देवदर्श शाह (17) था. वह अपनी मां और भाई के साथ नैनीताल शाह कंपाउंड में रहता था. वह नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल में इंटर का छात्र था. उसके पिता अमेरिका में मर्चेंट नेवी में तैनात हैं. पुलिस ने बताया कि देवदर्श शाह हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में अपने दादा-दादी से मिलने आया था. उनसे मिलने के बाद वह कार लेकर निकल गया. नैनीताल रोड पर उसने तेज स्पीड में कार दौड़ाई और कार के अनियंत्रित होने से एक के बाद एक पांच लोगों को घायल कर दिया हालांकि घायलों को गंभीर चोटें नहीं आईं.

हादसे से घबरा गया युवक

लोगों ने देव की कार का पीछा किया, जिससे घबराकर वह कुछ दूर आगे जाकर कार छोड़कर भाग गया. गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने इस बारे में कहा कि हमने जानकारी जुटाई, तो पता चला कि कार चालक नैनीताल का रहने वाला है. हादसे के बाद देव घबरा गया था. अगली सुबह जब उसके मामा ने कमरे का दरवाजा खोला, तो वह फंदे पर लटका मिला. अगर हमें जानकारी मिलती कि देव हल्द्वानी में ही है, तो उसे घर पहुंचकर समझा दिया जाता कि मामला निपट गया है. कोई गंभीर रूप से घायल नहीं था, तो चिंता की कोई बात नहीं है. बताया जा रहा है कि देव शाह एक होनहार छात्र था. वह दो भाइयों में बड़ा था. बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता भारत के लिए रवाना हो गए. सोमवार शाम को वह हल्द्वानी पहुंच जाएंगे. शव को मोर्चरी में डीप फ्रीजर में रखवाया गया है.

Tags: Haldwani news, Local18, Nainital news, Uttarakhand news

By