नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक महिला टीचर द्वारा स्टूडेंट्स से बदसूलकी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. छात्रों के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षिका बच्चों के साथ मारपीट और गाली-गलौज करती है. इतना ही नहीं, माता-पिता ने टीचर पर बच्चों के कपड़े उतरवाने का भी आरोप लगाया. अपने बच्चों से शिक्षिका की करतूतों के बारे में पता चलते ही अभिभावकों ने प्रिंसिपल से शिकायत की और स्कूल से नाम कटवाने के लिए पत्र भेजा. मामले के तूल पकड़ते ही आरोपी शिक्षिका को बीईओ कार्यालय में अटैच किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेतालघाट के भतरौजखान स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की है. यहां कार्यरत एक महिला टीचर पर बच्चों से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगा. जिसके बाद छात्रों ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई. बच्चों से शिक्षिका की शिकायत मिलने के बाद अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी टीचर स्कूल में उनके बच्चों के कपड़े उतरवाती है. टीचर की करतूतों के बारे में पता चलते ही वे आक्रोशित हो गए और स्कूल पहुंच गए. उन्होंने प्रिंसिपल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और 15 बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल से नाम कटवाने के लिए उन्हें पत्र लिखा.
शिकायत पर भी कार्रवाई न करने का आरोप
आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इससे अभिभावकों और स्थानीय व्यापारियों में शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी थी. जिसके बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इनकार कर दिया. बीईओ हवलदार प्रसाद को इसकी जानकारी मिली. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती देख उन्होंने आरोपी टीचर को बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया. शिक्षिका के अटैच किए जाने के बाद अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना शुरू किया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 17:39 IST