नैनीताल की लड़कियां DM वंदना सिंह से बोलीं- इन 25 जगहों पर लगता है डर


नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह के नेतृत्व में हल्द्वानी के बाद नैनीताल में संवेदीकरण कार्यशाला हुई. संवेदीकरण कार्यशाला जीजीआईसी स्कूल में आयोजित की गई. इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत लड़कियों द्वारा बताए गए असुरक्षित स्थानों का चिह्नीकरण किया गया. इस कार्यशाला में जिले के अलग-अलग विभाग जैसे- स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवीक्षा से आए हुए अधिकारियों ने छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.

संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने लड़कियों से कहा कि वे बिना किसी डर के असुरक्षित स्थानों के बारे में बताएं. उन्होंने छात्राओं को असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जिसके बाद लड़कियों ने नैनीताल के कुल 25 इलाकों को चिह्नित किया, जहां उन्हें डर लगता है. डर का कारण इन जगहों पर मनचलों और नशेड़ियों का जमा होना है. उन्होंने जिन जगहों का जिक्र किया वे हैं- हरीनगर, मल्लीताल में मस्जिद के पास, आलूखेत का फायरिंग एरिया, बस स्टैंड, स्नो व्यू, जीजीआईसी स्कूल के गेट के पास, जू रोड, बूचड़खाना, मुसाफिरखाना, दुर्गापुर, मॉल रोड के पार्क, जेल कैंपस आदि. अब इन इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी. स्कूल-कॉलेज जाते और छुट्टी के समय पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करेंगे.

पैसे लेते समय हाथ छूने की कोशिश
कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने अधिकारियों को बताया कि नैनीताल से हल्द्वानी रूट की बसों में यात्री शराब पीकर चढ़ते हैं और आए दिन छेड़खानी की घटनाएं होती हैं. ज्यादातर ड्राइवर और कंडक्टर भी नशे में रहते हैं. यही समस्या टैक्सी में भी आती है. महिलाओं से छेड़छाड़ होती है, पैसे लेते समय हाथ छूने की कोशिश की जाती है. कार्यशाला के दौरान छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके अधिकारों की जानकारी भी दी गई.

जिलाधिकारी को भेजी जा रही रिपोर्ट
बाल विकास की अपर निदेशक ऋचा सिंह ने कहा जिन स्थानों को छात्राओं ने असुरक्षित बताया है, उन स्थानों को गंभीरता के साथ चिह्नित किया गया है. लड़कियों ने जिन स्थानों को सुरक्षित बताया है, उन स्थानों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है. कार्यशाला के दौरान लड़कियों ने रोडवेज बस स्टैंड का लगातार निरीक्षण, सीसीटीवी लगाने, चिह्नित जगहों पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने, गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने आदि की मांग की है. उनकी इन सभी मांगों पर काम किया जाएगा.

Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news, Women Safety

By