नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वालीं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर नूपुर पंत अपने शहर आई हैं. नूपुर बॉलीवुड फिल्मों समेत कई सीरियल्स में टाइटल सॉन्ग गा चुकी हैं. वह बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान समेत कई कलाकारों के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं. इन दिनों नूपुर उत्तराखंड के लोकगीतों को बॉलीवुड गानों के साथ मिलाकर मैशअप तैयार कर यूट्यूब पर धमाल मचा रही हैं. वह आज के दौर में युवा पीढ़ी का उत्तराखंड के लोकगीतों से परिचय करा रही हैं और युवाओं को उत्तराखंड के लोकगीतों के प्रति आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं.
नूपुर पंत ने लोकल 18 से खास बातचीत में कहा कि वह कैले बाजे मुरुली, रूप सारा मोती जैसे उत्तराखंड के कई प्रसिद्ध गाने गा चुकी हैं. इन गानों पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. उनका लक्ष्य उत्तराखंड के लोकगीतों को अपनी आवाज के माध्यम से देश-विदेश तक पहुंचाना और एक अलग पहचान दिलाना है. उनके गाने उनके यूट्यूब चैनल नूपुर पंत (Nupur Pant) और अन्य म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखे और सुने जा सकते हैं. उनके म्यूजिक एल्बम में उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्ययंत्रों जैसे- ढोल, दमाऊ, मशकबीन, हुड़के आदि का प्रयोग किया गया है.
नैनीताल से हुई शुरुआत
नूपुर पंत ने बताया कि उनके म्यूजिक करियर की शुरुआत नैनीताल के अलग-अलग मंच से हुई थी. नैनीताल में आयोजित होने वाले शरदोत्सव में उन्होंने अभिनेत्री हेमामालिनी के स्वागत में भजन गाया था. जिसके बाद उन्होंने नैनीताल में ही कई स्टेज शो किए. नगर के प्रतिष्ठित सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर चुकी नूपुर दिल्ली से कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने सपनों को पंख देने मुंबई पहुंच गईं, जहां उन्होंने शुरुआत में कई म्यूजिक एड किए. जिसके बाद उन्हें फिल्ममेकर करन जौहर की बॉलीवुड फिल्म हंसी तो फंसी में गाने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर विशाल शेखर, सिंगर मोहित चौहान जैसी बॉलीवुड हस्तियों के साथ परफॉर्म किया.
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
नूपुर बताती हैं कि बॉलीवुड के साथ ही उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने गानों को लोगों तक पहुंचाया. उन्हें पहचान दिलाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका है. उन्होंने अपने मैशअप सॉन्ग को यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज किया, जिसमें उनके लव मैशअप पर लगभग 6.5 करोड़ व्यूज हैं. उनके एक वेडिंग मैशअप पर करीब 5.8 करोड़ व्यूज हैं. उनके कई पहाड़ी मैशअप सॉन्ग उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इस समय सोशल मीडिया लोगों के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. उनका नया गाना विंटर लैंड जल्द ही उनके चैनल पर आएगा, जिसमें उत्तराखंड के लोकगीत पर राज्य की खूबसूरती को फिल्माया जा रहा है.
Tags: Bollywood news, Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 16:09 IST