नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


एनसीआर आरआरसी भर्ती 2021: आईटीआई पास युवाओं के लिए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway) में अप्रेंटिस का बढ़िया मौका है. रेलवे ने अप्रेंटिस के 1664 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 1 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. सिलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा.

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर 2021
परीक्षा/मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 50% अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उनके पास सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इसके अलावा एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको आवेदन का लिंक और भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को फॉलो कर अपना फॉर्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Police Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल समेत तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply