नोएडा :
कोतवाली सेक्टर 63 क्षेत्र में स्थित छिजारसी गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए दो टीमें बना दी गई है आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. छिजारसी गांव के इसी घर मूलरूप से परिवार अयोध्या का रहने वाले अवधेश शुक्ला अपनी पत्नी नीलम शुक्ला और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. मृतका महिला का भाई अमरनाथ पांडे ने बताया कि आज जब अवधेश शुक्ला फैक्ट्री गये थे और बच्चे स्कूल गये हुए थे, उसी दौरान अज्ञात हमलावर ने घुसकर नीलम की हत्या कर दी.