धनोल्टी विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा….!!
धनोल्टी विधानसभा के ग्रामसभा कांडी में पिछले 20 सालों से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं!
३० साल से लंबित पेय जल योजना के लिया सघर्ष कर रहे ग्राम सभा कांडी के लोगो राज नेताओ के अस्वासनो से नाराज अब चुनाव बहिस्कार का मन बना लिया है / ग्राम सभा कांडी तली के निवासी प्रेम रावत बताते है की पिछले ५ चुनावो में मुख्या मांग यही रही है की गांव को पैयजल की समस्या से आजादी मिले । गाँवो की महिलाये और बालिकाओ को मीलों चल पानी लेन जाना पड़ता है खासकर स्कूल जाने वाली बालिकाएं के लिए भी परेशानी का कारण है ।
प्रेम रावत आगे बताते है की यहाँ के लोग ने हर स्तर पर अपनी समस्या उठाने की बाद निराश हो चुनावो का बहिस्कार को मजबूर हुए है । हमारी पानी की मांग पूरी नही होगी तो इस बार विधान सभा के चुनाव का पूर्ण वहिष्कार को लोगो का बहुत समर्थन मिल रहा है ।