फर्जी एनओसी से ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रकरणः आज या कल में मंत्री को सौपेंगे जांच रिपोर्ट, फिर शुरू होगा बड़ा एक्शन

जयपुर। प्रदेश में फर्जी एनओसी व ऑर्गन ट्रांसप्लांट ह्यूमन ऑर्गन एक्ट के खिलाफ ऑर्गन ट्रांसप्लांट के मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है। जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान और समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि इसे आजकल में कभी भी चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को सौंपेंगे।

जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में फर्जी एनओसी से हुए ऑर्गन ट्रांसप्लांट में हुई अनियमितताएं, उसकी मोनिटरिंग में रही कमियों, अस्पतालों को एनओसी देने में बरती गई लापरवाही, ऑर्गन ट्रांसप्लांट की एनओसी देने में पारदर्शिता लाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों, सुझावों इत्यादि को लेकर जांच कमेटी अपनी बात रखेगी।

जानकारी के अनुसार इसके बाद सरकार रिपोर्ट के आधार पर दोषियों और लापरवाह जिम्मेदारों पर बड़ा एक्शन लेने के मूड में है।

गौरतलब है कि अबतक फर्जी ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में जिम्मेदों पर कार्रवाई कर दी गई है। जिसमें आरयूएचएस यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. राजीव बगरहट्टा व अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा का पहले इस्तीफा लिया गया और बाद में उन्हें बखास्त कर दिया गया।

By admin

Leave a Reply