Last Updated:
Vasantotsava 2025: उत्तराखंड की उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह ने बताया कि वसंतोत्सव 7 से 9 मार्च तक आयोजित होगा. इसमें उत्तराखंड के पारंपरिक फूलों के अलावा नई किस्मों के फूल, जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों का प्रदर्शन …और पढ़ें
वसंतोत्सव 7 से 9 मार्च तक आयोजित होगा.
देहरादून. हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजभवन में वसंतोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. यह 7 से 9 मार्च तक आयोजित होगा. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि तीन दिवसीय उत्सव में फूलों की प्रदर्शनी, जैविक उत्पादों का प्रदर्शन, स्थानीय हस्तशिल्प, बागवानी से जुड़े स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे. वसंतोत्सव में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 55 उप-श्रेणी रहेंगी, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे. इस तरह से विजेताओं को कुल 165 पुरस्कार दिए जाएंगे. राज्यपाल ने सभी नागरिकों, पर्यटकों, बागवानी प्रेमियों और किसानों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है.
उत्तराखंड की उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह ने लोकल 18 को बताया कि वसंतोत्सव में उत्तराखंड के पारंपरिक फूलों के अलावा नई किस्मों के फूल, जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें सर्वश्रेष्ठ उद्यान, पुष्प सज्जा और जैविक उत्पादों की श्रेणियां शामिल हैं. यहां स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे, जो उत्तराखंड की समृद्ध परंपरा और लोक-संस्कृति को दर्शाएंगी. वसंतोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है. पिछले साल तीन लाख से ज्यादा लोग राजभवन में वसंतोत्सव में पहुंचे थे, इस साल और ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है.
पहाड़ी व्यंजनों की खुशबू से महकेगा फूड कोर्ट
राजभवन में होने वाले इस आयोजन के फूड कोर्ट में विशेष रूप से पारंपरिक मोटे अनाज (मिलेट) आधारित व्यंजनों को परोसा जाएगा यानी आपको यहां एक से बढ़कर एक पहाड़ के जायकेदार पकवान चखने को मिलेंगे. वसंतोत्सव के जरिए शहद उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय खास स्टॉल लगाएगा. वसंतोत्सव में आईटीबीपी, आईएमए, पीएसी और होमगार्ड द्वारा आकर्षक बैंड के माध्यम से प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. योग, जूडो और मार्शल आर्ट से संबंधित प्रदर्शन भी होंगे. वसंतोत्सव में 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में कई अनाथालयों में रहने वाले बच्चों, दिव्यांग बच्चों तथा रैग पिकर्स बच्चों को भी शामिल किया जाएगा.
वसंतोत्सव में और भी बहुत कुछ
वसंतोत्सव में पहली बार लीलियम प्रदर्शनी को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है, जिसके लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. वहीं हर साल की तरह वेजिटेबल गार्डनिंग, बोनजाई गार्डनिंग, हाइड्रोपोनिक खेती, टेरेरियम और शहद प्रसंस्करण से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता और पुष्प आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी. फूलों की प्रदर्शनी और मुकाबले के लिए कई श्रेणियों की प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं, जिनमें कट फ्लावर, पॉटेड प्लांट अरेंजमेंट, लूज फ्लावर अरेंजमेंट, हैंगिंग पॉट्स जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी भी आयोजित होगी.
Dehradun,Uttarakhand
March 05, 2025, 20:44 IST
फूलों की खुशबू से महकेगा राजभवन, वसंतोत्सव में दिखेगा कलाकारों का हुनर