बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया, सहारा बने CM धामी



चमोली. उत्तराखंड के चमोली जनपद में माता-पिता का साया उठने के बाद जैसे-तैसे जीवनयापन करने को मजबूर तीन अनाथ बच्चों तक मदद पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने गांव में पहुंच अनाथ बच्चों के भरण-पोषण और सर्दी से बचाव के लिए जरूरी चीजें दीं. सीएम धामी ने बच्चों के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. दरअसल चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के खैनुरी गांव निवासी नैन सिंह का इसी साल अक्टूबर महीने में बीमारी से निधन हो गया था. 2020 में उनकी पत्नी का देहांत हुआ था. उनकी दो बेटियां संजना और साक्षी और बेटा आयुष अनाथ हो गए.

खैनुरी गांव के लोगों और ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा बच्चों की हर संभव मदद का प्रयास किया गया. इसके बावजूद भी बच्चे आर्थिक संकट से जूझ रहे थे. बच्चे खुद ही घर के काम से लेकर अन्य काम कर रहे थे. तीनों बच्चों में 16 साल की संजना सबसे बड़ी है. वह गांव के ही सरकारी इंटर कॉलेज में 10वीं में पढ़ती है. उसकी छोटी बहन साक्षी 9वीं और भाई आयुष प्राइमरी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है.

मुख्यमंत्री धामी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
चमोली के इन अनाथ बच्चों की कहानी मीडिया के जरिए सबके सामने आई. लोगों ने उनकी मदद की पेशकश की. वहीं जैसे ही पूरा मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचा, उन्होंने तत्काल जिला प्रशासन को बच्चों के लिए सारी जरूरी सुविधा और अन्य व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद रविवार को राजस्व निरीक्षक अनुज बंडवाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम बच्चों के घर पहुंची. राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर बच्चों को कंबल, गर्म कपड़े और खाने-पीने की जरूरी सामग्री दी. वहीं सीएम धामी ने बच्चों की मदद के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 19:32 IST

By