बरसात में छत से टपकता था पानी, हर दिन..., उत्तराखंड के इस PCS अधिकारी ने बदली स्कूल की सूरत


रिपोर्ट: वेद प्रकाश

ऊधम सिंह नगर. कहते हैं कि कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता है. इस बात को उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के चीनी मिल में ईडी के पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी त्रिलोक सिंह ने बिल्कुल सच साबित कर दिखाया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चीनी मिल द्वारा संचालित होने वाला स्कूल लम्बे समय से अधिकारियों की उपेक्षा के कारण खस्ताहाल था. 2021 में चीनी मिल किच्छा की जिम्मेदारी मिलने के बाद त्रिलोक सिंह ने परिसर का निरीक्षण किया, तो प्राथमिक विद्यालय बाल विद्या मंदिर की खस्ताहाल स्थिति को देखकर नाराजगी व्यक्त की. वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बताया कि स्कूल का खर्च बच्चों की फीस से ही होता था, लेकिन बच्चों की संख्या कम होने के कारण स्कूल की स्थिति खराब हो गई. इसके बाद त्रिलोक सिंह ने उच्च अधिकारियों से विद्यालय के लिए फंड मांगा और अपने स्तर से स्थानीय लोगों के सहयोग से स्कूल की दशा ही बदल दी. 2022 में ठंड शुरू होने पर बच्चों को स्वेटर और जूते उपहार स्वरूप दिए गए थे.

पहले ऊधम सिंह नगर के किच्छा चीनी मिल द्वारा संचालित होने वाले प्राथमिक विद्यालय बाल विद्या मंदिर में अधिकारी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में झंडा फहराने और बड़े-बड़े भाषण देने तो आते थे, लेकिन देश के भविष्य को तैयार करने वाली नर्सरी यानी इस स्कूल की स्थिति की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे थे. 2021 में किच्छा चीनी मिल का जिम्मेदारी मिलने के बाद चीनी मिल पहुंचकर पीसीएस अधिकारी त्रिलोक सिंह ने चार्ज लिया. फिर एक दिन अचानक ही निरीक्षण पर निकले तो स्कूल की स्थिति देखकर नाराजगी जताते हुए विद्यालय के कायाकल्प का संकल्प लिया. विद्यालय के कायाकल्प के लिए उच्च अधिकारियों से फंड की मांग की. सरकार द्वारा मिले फंड और स्थानीय स्तर पर लोगों के सहयोग से विद्यालय की छत की मरम्मत, टिन शेड बदला, सभी क्लास में नया फर्श, दीवारों पर पेंट, बच्चों के बैठने के लिए मेज टेबल की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था के साथ ही अन्य जरूरी काम कराकर स्कूल की सूरत बदल दी.

‘न्यूज 18 लोकल’ से बात करते हुए त्रिलोक सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों को अच्छी शिक्षा और वर्तमान देना है, जिसके लिए हम काम कर रहे हैं, ताकि विद्यालय में बच्चों की संख्या को दोबारा से बढ़ाया जा सके. इसके लिए हम हर प्रयास करेंगे.

बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य शशि पांडे ने बताया कि मैं पिछले 5 साल से विद्यालय में सेवा दे रही हूं. एक समय ऐसा था कि बरसात के दौरान टिन से पानी गिरता था, तब सभी बच्चों को ऐसी जगह बैठाते थे जहां कि छत से पानी ना गिरता हो. इसके साथ ही विद्यालय में कई तरह की दिक्कतें थी, जिसकी शिकायत करने के बाद कोई समाधान नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि ईडी साहब ने जब 2021 में विद्यालय का निरीक्षण किया, तो यहां की स्थिति को देखकर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान हमारी समस्याओं को उन्होंने गंभीरता से सुना और उसका समाधान करते हुए विद्यालय में कई जरूरी कामों को तत्काल प्रभाव से करवाया.

शशि पांडे ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी अधिकारी का विद्यालय के प्रति इस तरह का रुझान नहीं देखा था. विद्यालय के सौंदर्यीकरण के साथ साथ पिछले साल सर्दियों में 194 बच्चों को स्वेटर और जूते गिफ्ट दिए गए. उन्होंने कहा कि ईडी साहब ने विद्यालय के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

Tags: Sugar mill, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand Education Department, Uttarakhand news

By admin

Leave a Reply