देहरादून. उत्तराखंड की संस्था ‘उत्तराखंड ग्लोबल फोरम’ राज्य के उन लोगों को सम्मानित करने वाली है, जिन्होंने संस्कृति, समाज, प्रकृति आदि के लिए अपना योगदान दिया हो. इसकी खास बात यह होगी कि यह सम्मान ब्रिटेन पार्लियामेंट में उन्हें दिया जाएगा. फोरम ने पिछली बार गढ़रत्न और उत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को ब्रिटेन की संसद में सम्मानित किया था. फोरम के डायरेक्टर और फाउंडर मेंबर संदीप बिष्ट ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि यह फोरम उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले ऐसे प्रोफेशनल्स का ग्रुप है, जो अलग-अलग सेक्टर से आते हैं. उदाहरण के लिए इसमें उद्यमी, डॉक्टर, सर्जन, आईटी सेक्टर से जुड़े लोग भी हैं.
उन्होंने कहा कि इसे बनाने का हमारा उद्देश्य यह था कि विश्व भर में जितने भी उत्तराखंडी हैं, जो अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, वो आगे चलकर किसी की हेल्प करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर जिन लोगों को मदद की जरूरत होती है, तो हम सब मिलकर करते हैं. उदाहरण के लिए अगर कोई रेडियोलॉजी की पढ़ाई करके आया है और उसे लैब शुरू करनी है, तो उसकी मॉनिटरिंग के साथ-साथ फंडिंग करवाने की कोशिश भी की जाएगी, जो लोग पहले से रेडियोलोजी के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं, वो उनकी मदद करेंगे.
फोरम उठाएगा वीजा समेत सभी खर्च
संदीप बताते हैं कि हम समाज से ऐसे रियल हीरोज़ की खोज करते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ समाज और संस्कृति के लिए अपना बेहतरीन योगदान दिया हो. अगर कोई डॉक्टर गरीबों की सेवा कर रहा है या किसी व्यक्ति ने चार स्कूल गोद लिए हैं और वह उनका खर्चा उठा रहा है, तो ऐसे लोगों को हम आमंत्रित करेंगे. सोसाइटी की ओर से रियल हीरोज़ को ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित किया जाएगा. उनके वीजा से लेकर तमाम खर्च फोरम उठाएगा.
रियल हीरो कैसे पहुंचेंगे ब्रिटिश पार्लियामेंट?
संदीप बिष्ट ने बताया कि जून-जुलाई 2024 में उत्तराखंड ग्लोबल फोरम ने गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को ब्रिटिश पार्लियामेंट में ग्लोबल एक्ससिलेंस अवार्ड से नवाजा था, जो पूरे प्रदेश के लिए सम्मान की बात थी. इससे हर उत्तराखंडी गौरवान्वित महसूस कर रहा था. उस प्रोग्राम की सफलता को देखते हुए उत्तराखंड ग्लोबल फोरम ने फैसला किया है कि जून-जुलाई 2025 में भी फोरम उत्तराखंड अचीवर अवॉर्ड का आयोजन करेगा. इसे भी ब्रिटिश पार्लियामेंट में ही आयोजित किया जाएगा. इस सम्मान को देने के लिए ब्रिटिश एमपी या मिनिस्टर को निमंत्रण दिया जाएगा.
दो तरह से होगा चुनाव
उन्होंने आगे कहा कि सम्मानित होने वाले लोगों का चुनाव दो तरह से किया जाएगा. इसमें पहली सूची के लिए कुछ नामों का चयन फोरम की टीम आपस में बैठकर करेगी. इसमें ऐसे अनजान हीरोज़ को बुलाया जाएगा, जिन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन वे भीड़ में कहीं खो गए हैं या उन्हें इतनी पहचान नहीं मिल पाई है. लोगों की जुबान पर उनकी अच्छाई के कसीदे होने चाहिए. दूसरी सूची के लिए फोरम नामांकन प्रक्रिया द्वारा चयन करेगा और उन लोगों को मौका देगा, जिन्होंने उत्तराखंड के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन उन्हें पहचान ही नहीं मिल पाई. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की शुरुआत हम जनवरी 2025 से करेंगे और मध्य फरवरी तक हम नामांकन सूची को फाइनल करके ब्रिटिश पार्लियामेंट में भेज देंगे. सभी दस्तावेज और व्यक्ति की पुष्टि होने पर वीजा लगाकर उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित किया जाएगा. इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप उत्तराखंड ग्लोबल फोरम के फेसबुक पेज पर जाकर टीम से संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 18:29 IST