Last Updated:
Himani Shivpuri Village: अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने पलायन की स्थिति को देखते हुए भटवाड़ी गांव को गोद लिया है.
रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के पहाड़ों से लोग अक्सर रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं. ऐसे ही कई सालों पहले अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri Uttarakhand Village) ने भी पहाड़ से पलायन किया था लेकिन आज वह सफलता के कई मुकाम पार कर चुकी हैं. उन्होंने पहाड़ के लिए बेहद नेक काम किया है. हिमानी अपने मायके के गांव को गोद ले रही हैं. हिमानी शिवपुरी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. वह मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड और छोटे पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने भटवाड़ी गांव में पलायन की स्थिति को देखते हुए गांव को गोद लिया है. यह गांव उनके मायके का गांव है. अब वह इस गांव के लोगों के हितों के लिए काम करेंगी, जिससे भटवाड़ी गांव की तस्वीर बदलने की उम्मीद जगी है.
हिमानी शिवपुरी अब भटवाड़ी गांव की महिलाओं और बच्चों के जीवन को सुधारने के साथ ही बुजुर्गों के कल्याण के लिए काम करेंगी. वह बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी कई योजनाएं तैयार कर रही हैं. इसके लिए हिमानी जल्द ही अपने मायके आएंगी और जल्द ही इन योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि उनके मायके भटवाड़ी गांव में पलायन की वजह से ज्यादातर परिवारों में सिर्फ बुजुर्ग ही रह गए हैं. ऐसे में वह अपने गांव के लोगों के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए काम करेंगी. एक्ट्रेस ने अपने मायके के गांव को गोद लेकर एक मिसाल पेश की है. गांव के लोग अभिनेत्री के इस फैसले से बेहद खुश हैं.
आर्ट फिल्मों से करियर की शुरुआत
बताते चलें कि अभिनेत्री हिमानी भट्ट शिवपुरी का जन्म रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के भटवाड़ी गांव में 26 अक्टूबर 1964 में हुआ था. हिमानी के पिता हरिदत्त भट्ट हिंदी विषय के शिक्षक थे और मां शैला भट्ट गृहिणी हैं. अभिनेत्री हिमानी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा देहरादून से ग्रहण की है. इसके बाद उन्होंने साल 1984-85 में आर्ट फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. हिमानी ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही टीवी सीरियल्स में भी उन्होंने खूब काम किया है. वह अपने साड़ी लुक की वजह से भी काफी फेमस हैं.
Dehradun,Uttarakhand
January 15, 2025, 04:44 IST
भटवाड़ी गांव को क्यों गोद ले रही हैं अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, जानें कनेक्शन