मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


एमपी एचसी आशुलिपिक और सहायक भर्ती 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने स्टेनोग्राफर (Stenographer) और असिस्टेंट (Assistant) के 1255 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. हाल ही में इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का कोर्स कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग ग्रेड के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का कम से कम 1 साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को शॉर्ट हैंड टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए. अगर उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 777 रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 555 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.

जान लीजिए आवेदन का तरीका
स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाना होगा. जब आप रिक्रूटमेंट सेक्शन में जब आप जाएंगे तो आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन का लिंक 30 नवंबर से एक्टिव हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः RHC Civil Judge Admit Card 2021: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Rajasthan Home Guards Constable Recruitment 2021: राजस्थान होम गार्ड में कॉन्स्टेबल के लिए 135 पदों पर भर्ती, इस तरह करें अप्लाई

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply