मूसलाधार बारिश में फंसे परीक्षा देने आए युवा, तब देवदूत बने PCS अफसर


वेद प्रकाश/ऊधम सिंह नगर :उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित की समूहग की परीक्षा के लिए ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के नालंदा स्कूल परीक्षा केंद्र बनाया गया था. समूह ग की परीक्षा से ठीक पहले मूसलधार बारिश होने से रास्ते में जल भराव हो गया था, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र तहसील प्रशासन की टीम और नगर पालिका किच्छा की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पानी निकलवाने का प्रयास करने लगे. परीक्षा से पहले रास्ता साफ ना होने पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने अपने स्तर से वाहनों का इंतजाम कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया था, घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लोगों ने उसके प्रयास की प्रशंसा की.

ऊधम सिंह नगर जिले के जिला प्रशासन द्वारा नालंदा स्कूल किच्छा में समूह ग की परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा से कुछ घंटे पहले आई मूसलधार बरसात के कारण नालंदा स्कूल को जाने वाला रास्ता जलमग्न हो गया मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, तहसील गिरीश चंद्र त्रिपाठी और नगर पालिका परिषद किच्छा की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घंटों की मेहनत के बाद भी जब पानी कम नहीं हुआ तो जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने आपदा प्रबंधन विभाग के वाहन, नालंदा स्कूल के वाहन एवं अन्य प्राइवेट वाहनों से छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया और परीक्षा समाप्त होने के बाद वापस मुख्य सड़क तक पहुंचाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग आपदा प्रबंधन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र के काम की सराहना कर रहे हैं.

प्राइवेट वाहनों से छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया
लोकल 18 से बातचीत करते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय का जिले के सभी अधिकारियों की ड्यूटी समूह ग के लिए बनाएगए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण पर लगाईं गई थी. परीक्षा शुरु होने से कुछ समय पहले मुझे सूचना मिली कि किच्छा क्षेत्र के नालंदा स्कूल वाले रास्ते पर काफी पानी आ गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद किच्छा की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पहले पानी निकलवाने का प्रयास किया. लेकिन जब पानी कम नहीं हुआ तो परीक्षार्थी को एनएच से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था कर परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचा. उन्होंने कहा कि यह मेरी जिम्मेदारी थी और मैं अपनी जिम्मेदारी का इसी तरह निर्वहन करता रहूंगा.

.

FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 16:51 IST

By admin

Leave a Reply