देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव (Dehradun Yuva Mahotsav 2024) चल रहा है. महोत्सव में अलग-अलग राज्यों के हैंडीक्राफ्ट आर्टिस्ट पहुंचे हैं. उन्होंने अपने सामानों के स्टॉल लगाए हुए हैं लेकिन एक स्टॉल सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है क्योंकि यहां राजा-महाराजाओं वाले बर्तन देखने को मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद से देहरादून पहुंचे साहिल पीतल, तांबा समेत अन्य धातुओं के बर्तन व अन्य सामानों पर नक्काशी कर रहे हैं.
साहिल ने लोकल 18 से कहा कि उनके जिले मुरादाबाद में अधिकतर लोग ब्रास कार्विंग करके कई तरह के उत्पाद बनाते हैं, जो देश ही नहीं विदेशों तक में बहुत मशहूर हैं. उनके दादा बहुत ही हुनरमंद हस्त शिल्पकार थे. बचपन में स्कूल से आने के बाद वह अपने पिता से इस काम को सीखा करते थे. वह अपने पुश्तैनी काम के उत्पादों को लेकर युवा महोत्सव पहुंचे हैं. वह पीतल पर नक्काशी से लेकर मीना वर्क तक से कई सुंदर आइटम बना देते हैं, जिनमें पीतल के बर्तन, लैंप, दीये, गमले, सजावटी सामान शामिल हैं. इन आइटम को खूब पसंद किया जाता है.
500 रुपये से शुरू है कीमत
साहिल ने कहा कि उन्होंने पीतल पर नक्काशी, इंग्रेविंग वर्क करके डक सेट, डियर सेट, कप प्लेट, जग, बाउल, गिलास, दीये, लैंप, वॉटर बोटल समेत कई तरह के उत्पाद बनाए हैं. इनके अलावा वह मीना वर्क भी करते हैं, जिन्हें सोने की ज्वेलरी आदि में उपयोग किया जाता है. इनमें रंगों का इस्तेमाल होता है. आप इन्हें 5 से 7 साल तक उपयोग कर सकते हैं. इनकी चमक बिल्कुल ऐसी ही रहती है. लेटर कोडिट करने से इसमें अलग सी चमक आती है. उनके पास कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से शुरू होती है. उनके उत्पाद लखनऊ, गुवाहाटी, गोवा और विदेशों में भी जाते हैं.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:43 IST