वन विभाग की ये कैसी निगरानी? 24 घंटे में भूख से गुलदार के 2 शावकों की मौत! हल्द्वानी में मचा हड़कंप



हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी से गुलदार शावकों के मौत की खबर समाने आ रही है. नैनीताल जिला मुख्यालय के हल्द्वानी में रामनगर रोड पर बीते दिनों खाली प्लॉट में मिले गुलदार के दोनों शावकों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. शावकों की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम करवाया गया. शावकों की मौत ठंड में भूख कारण हुई है. जिसके बाद इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है. गुलदार के शावकों की इस तरह से दर्दनाक मौत वन विभाग पर भी सवाल खड़े कर रही है.

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों हल्द्वानी के रामपुर रोड के रिहायशी इलाके में निजी स्कूल के पास खाली प्लॉट में गुलदार के दो शावक थे. जैसे ही लोगों की नजर इन शावकों पर पड़ी तो लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावकों की निगरानी करते हुए उनकी मां का इंतजार करती रही. लेकिन 24 घंटे बाद भी मादा गुलदार अपने बच्चों के पास नहीं पहुंची. जिस वजह से गुलदार के शावक ठंड में भूख से तड़पते रहे.

दोनों शावकों की मौत
24 घंटे बीत जाने के बाद भी शावकों की मां अपने बच्चों के पास नहीं पहुंची. जिस वजह से बीते सोमवार को एक और मंगलवार सुबह दूसरे शावक की मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतेला ने बताया कि ठंड में पड़े रहने और खाना नहीं मिलने की वजह से दोनों शावकों की मौत हो गई. जिसके बाद शावकों का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शावकों का अंतिम संस्कार भी वन विभाग कर्मियों द्वारा कर दिया गया. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. लोगों को डर है कि कहीं गुलदार इस इलाके में ना आ जाए.

FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 19:06 IST

By