नैनीताल: इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होती जा रही है, यहां का AQI लेवल बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI लेवल 500 पार पहुंच चुका है. ऐसे में दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. इसका कारण दिवाली के दौरान हुआ प्रदूषण और किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाना है. वहीं दिल्ली के प्रदूषण से निजात पाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं. नैनीताल में नवम्बर का महीना ऑफ सीजन रहता था लेकिन दिल्ली एनसीआर के पर्यटकों से इन दिनों सरोवर नगरी गुलजार है.
बच्चों के लिए मास्क जरूरी
बता दें कि इन दिनों प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है. वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-NCR में बदले हुए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे फेज को लागू कर दिया है. इसके साथ ही 9वीं तक के स्कूलों की ऑनलाइन क्लास चलाने को कहा गया है साथ ही 10वीं-12वीं के बच्चों के लिए मास्क जरूरी कर दिया गया है. वहीं निर्माण कार्य, डीजल जेनरेटर जैसी कई चीजों पर रोक लगा दी गई है.
राहत की सांस ले रहे टूरिस्ट
दिल्ली से नैनीताल घूमने पहुंची पर्यटक ज्योतिका ने बताया कि दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का कहर है. पूरी दिल्ली में धुंध छाई हुई है. सांस लेने तक में लोगों को तकलीफ हो रही है. दिल्ली की हवा का एक्यूआई (AQI) लेवल बढ़ा हुआ है, जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पहाड़ों में इन दिनों ठंड है और नैनीताल में मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
दिल्ली से नैनीताल पहुंचे पर्यटक आकाश ने बताया कि दिल्ली में स्थिति बेहद खराब है. यही वजह है कि वो कुछ दिन पहले नैनीताल घूमने आ गए हैं. यहां के प्राकृतिक नजारे, शुद्ध वातावरण उन्हें बेहद पसंद हैं. हालांकि पहाड़ों में ठंड बढ़ चुकी है लेकिन नैनीताल में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. शहर के पॉल्यूशन से भी निजात मिल गई है.
पर्यटकों की संख्या में हुआ इजाफा
नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट बताते हैं कि इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा हुआ है. इसका असर नैनीताल के पर्यटन पर भी पड़ा है. इस वजह से नैनीताल आने वाले दिल्ली-NCR के पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने बताया कि पहले नवम्बर के महीने में बेहद कम संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचते थे, लेकिन इस साल 16 नवंबर तक पर्यटक काफी संख्या में नैनीताल पहुंचे. इस वजह से बीते सालों जितना काम पूरे नवंबर महीने में होता था उतना 16 नवंबर तक हो चुका है. आगे और अच्छा काम होने की उम्मीद है. लोग शहर छोड़कर गावों का रुख कर रहे हैं.
Tags: Local18, Nainital news, News18 UP Uttarakhand, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 12:05 IST