श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल की शैक्षणिक नगरी श्रीनगर में साहित्य और किताबों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक किताब कौथिग (किताब कौथिक) लगने जा रहा है. किताब कौथिग का अर्थ किताबों के मेले से है. मेले का आयोजन श्रीनगर के बालिका इंटर कॉलेज में होगा. किताब कौथिग में 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार किताबें होंगी, जिन्हें लोग खरीद सकते हैं. इस दौरान कवि सम्मेलन, नेचर वॉक और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे. वहीं स्कूली छात्रों के लिए रचनात्मक लेखन कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी.
किताब कौथिग के कॉर्डिनेटर जय कृष्ण पैन्यूली ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि अब तक किताब कौथिग का आयोजन चंपावत के टनकपुर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में हुआ है. अब इस मेले का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक श्रीनगर में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर हमेशा से ही साहित्यकारों, बौद्धिक लोगों और शिक्षा का क्षेत्र रहा है, इसलिए इस बार श्रीनगर में किताब कौथिग का आयोजन किया जा रहा है. किताबों के मेले में 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार किताबें होंगी. देश के बड़े प्रकाशक किताब कौथिग में सम्मिलित होंगे. इसमें पुस्तक प्रदर्शनी के अलावा पाठक बहुत सारे प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात कर पाएंगे.
किताब कौथिग में होंगे ये कार्यक्रम
उन्होंने आगे कहा कि किताब कौथिग में बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही कवि सम्मेलन, खगोलीय गतिविधियों से जुड़े भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेले में विज्ञान से जुड़े रोचक कार्यक्रमों को भी रखा गया है. किताब कौथिग साहित्य और संस्कृति का संगम है. इस बार इसकी थीम ‘रीड मोर रिड्यूस स्क्रीन टाइम’ रखी गई है, क्योंकि वर्तमान समय में लोगों ने किताबें पढ़ना कम कर दिया है और अपना अधिक से अधिक समय लोग फोन और लैपटॉप को दे रहे हैं, इसलिए किताब कौथिग के जरिए लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. मेले में एंट्री निशुल्क होगी.
Tags: Local18, Pauri Garhwal, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 13:17 IST