सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022: सीबीएसई बोर्ड की टर्म-1 परीक्षाएं आज यानी 16 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं. आज बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा है जबकि 10वीं की परीक्षाएं 17 नवंबर यानी कल से शुरू होंगी. यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिनमें OMR शीट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें सिर्फ वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. आज कक्षा 12वीं के एंटरप्रेन्योरशिप और ब्यूटी तथा वेलनेस विषय की परीक्षाएं होंगी. एग्जाम सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा में छात्रों के लिए निर्देशों भी जारी किए हैं.
CBSE Term-1 Exams 2022 की गाइडलाइंस
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी गाइडलाइंस के अनुसार, छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. मास्क पहनना अनिवार्य है. परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड लाना जरूरी है, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. छात्रों से परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे के लिए कहा गया है.
इस बार छात्रों के पास प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 नहीं बल्कि 20 मिनट का समय होगा. खांसी सर्दी या बुखार के लक्षण दिखने पर छात्रों से तुरंत स्कूल प्रशासन को जानकारी देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही छात्रों को सलाह दी गई है कि ओएमआर शीट में जानकारी भरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि शीट में भरी गई पूरी जानकारी बिल्कुल सही हो.
कहां देखें डेटशीट?
बता दें कि अगर किसी छात्र को डेटशीट फिर से चेक करनी है, तो वह सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, यहां एग्जाम की पूरी डेटशीट उप्लब्ध है. 10वीं कक्षा के लिए पहली परीक्षा पेंटिंग विषय की 17 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें-
JNV Class 9 Admissions 2021: नवोदय विद्यालय समिति ने 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई, 15 नवंबर तक करें आवेदन
DU Addmission 2021: डीयू ने स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट जारी की, यहां देखें पूरी डिटेल्स
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.