सीबीएसई ने क्लास 10वीं और 12वीं की DateSheet की जारी, यहां करें चेक


सीबीएसई डेट शीट 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट जारी दी  है. डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की गई. दसवीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी और 11 दिसंबर तक चलेगी. वहीं 12वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी और 22 दिसंबर को तक लेगी. वहीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी. टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे और टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.

दसवीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू, आखरी 11 दिसंबर को होगी आयोजित
30 नवंबर – सोशल साइंस
2 दिसंबर – साइंस
3 दिसंबर – होम साइंस
4 दिसंबर – गणित
8 दिसंबर – कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर – हिंदी
11 दिसंबर – इंग्लिश

12वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू, आखरी  22 दिसंबर को होगी आयोजित
1 दिसंबर  – सोशियोलॉजी
3 दिसंबर – इंग्लिश
6 दिसंबर – गणित
7 दिसंबर – फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर – बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर – ज्योग्राफी
10दिसंबर – फिजिक्स
11 दिसंबर – साइकोलॉजी
13 दिसंबर – अकाउंटेंसी
14 दिसंबर – केमिस्ट्री
15 दिसंबर – इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर – हिंदी
17 दिसंबर – पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर – बायोलॉजी
20 दिसंबर – हिस्ट्री
21 दिसंबर – कंप्यूटर एप्लीकेशन / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22  दिसंबर – होम साइंस

इस साल 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की टर्म परीक्षा परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. टर्म 1 का परीक्षा सिर्फ 90 मिनट का होगा वहीं  टर्म 2 का परीक्षा दो घंटे का होगा. ये दोनों ही परीक्षा ऑफलाइन होंगे तो इन दोनों परीक्षा का 50-50 फीसदी वेटेज लेकर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें
CBSE Date Sheet 2022 :10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट आज होगी जारी, नवंबर-दिसंबर में है एग्जाम

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.
सीबीएसई न्यूज

By admin

Leave a Reply