ओम/हरिद्वार. उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग तंबाकू को लेकर एक अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसमें तंबाकू की लत से छुटकारा और आमजन को इसके प्रति जागरूक करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही जिन शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में जो लोग तंबाकू या उसके उत्पादों की बिक्री करते है उनके खिलाफ भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें कार्रवाई करेगी. यह कार्यक्रम 30 मई को होगा लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरा 1 महीने तक इस कार्रवाई को जारी रखेंगी और स्कूलों कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को उसके इसके प्रति जागरूक किया जाएगा.
छात्रों को किया जाएगा जागरूक
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ मनीष दत्त ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर हरिद्वार में लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई अधिकारी शामिल होंगे. मुख्य रूप से बच्चों और विद्यार्थियों को इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी. तो वहीं जो लोग तंबाकू का सेवन करते हैं उनको भी इससे होने वाली बीमारियों के प्रति विभाग द्वारा जागरूक किया जाएगा.
प्रतिबंधित स्थानों पर तंबाकू सेवन पड़ेगा महंगा
करीब एक महीने तक चलने वाले अभियानमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें जनपद के अलग-अलग स्कूल, कॉलेजों में जाकर बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों और इसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देगी. वही उन लोगों पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी जो शिक्षण संस्थान या फिर प्रतिबंधित जगह पर तंबाकू का सेवन या फिर ध्रूमपान आदि करते हुए मिलेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 16:15 IST