हल्द्वानी. हल्द्वानी के खिलाड़ी आज देश-प्रदेश में अपना नाम कमा रहे हैं . हल्द्वानी के युवा अलग-अलग खेलों में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण खिलाड़ियों की मेहनत और राज्य में तेजी से बढ़ती सुविधाएं भी हैं. इसी कड़ी में हल्द्वानी के ऊंचापुल में यॉर्कर टर्फ के नाम से एक नया टर्फ मैदान खुला है, जो खेल प्रेमियों के बीच बड़ी तेजी से फेमस हो रहा है. यह हल्द्वानी का सबसे बड़ा टर्फ ग्राउंड है. जहां दूर-दूर से खिलाड़ी क्रिकेट खेलने आते हैं.
हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित व्हाइट स्कूल के पास तीन दोस्तों रोहित सिंह, अनुराग पाल और विजय शेखर ने यॉर्कर टर्फ के नाम से एक शानदार टर्फ मैदान बनकर तैयार किया है. इस टर्फ ग्राउंड में आकर आप अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं. हालांकि यहां प्रति घंटे के हिसाब से 700 रुपए की कीमत अदा करनी होगी.
कब कितना करना पड़ेगा खर्च?
रोहित सिंह ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार को दिन में 700 रुपए प्रति घंटा तो रात को 800 रुपए प्रति घंटे का चार्ज देना पड़ेगा. वहीं शनिवार और रविवार को दिन में 800 रुपए प्रति घंटे व रात को 1000 रुपए प्रति घंटे का चार्ज लगेगा. अनुराग ने बताया कि वर्तमान में टर्फ में नए साल का ऑफर चल रहा है. जिसमें पूरे सप्ताह दिन में 700 रुपए प्रति घंटा तो रात को 800 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज किया जाएगा. यह ऑफर जनवरी माह के अंत तक रहेगा.
खेल प्रेमियों में उत्साह
शहर में टर्फ मैदान के खुलने से खेल प्रेमी काफी खुश और उत्साहित हैं. इस मैदान में आकर अब खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस कर सकते हैं, जो उनके कौशल में सुधार के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करता है. कैजुअल खिलाड़ी भी इस टर्फ मैदान में आकर अपने मनपसंद खेलों का मजा ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 20:45 IST