हल्द्वानी से स्कूल टूर पर गई छात्रा की बरेली में मौत, परिजनों ने लगाया आरोप


हल्द्वानी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले की एक छात्रा की कथित तौर पर वॉटर पार्क में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. मृतका हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा थी. बाल दिवस के दिन स्कूल की ओर से छात्रों को बरेली फन सिटी वॉटर पार्क ले जाया गया था. इस टूर में 130 छात्र बसों से बरेली गए थे. छात्रों के टूर के साथ स्कूल के चार टीचर गए थे. मृतका का नाम अंजलि रावत (17) था. वह हल्द्वानी के केवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ती थी. पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

अंजलि रावत का परिवार हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बाल दिवस के दिन सुबह सभी छात्र बसों से बरेली के फन सिटी वॉटर पार्क जाने के लिए निकले. वहां पहुंचते ही सभी मौज-मस्ती में करने लगे. बताया जा रहा है कि अंजलि वॉटर पार्क के पानी में अचानक बेहोश हो गई. उसे बेहोशी की हालत में बरेली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अंजलि की मौत के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने किसी तरह पीड़ित परिवार को इसकी सूचना दी. स्कूल टूर पर साथ गए टीचर अंजलि के शव को लेकर हल्द्वानी पहुंचे. शुक्रवार को छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया.

पूरी तरह स्वस्थ थी अंजलि रावत
बेटी की मौत की खबर सुनते ही मां सरिता रावत बेसुध हो गईं. मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्हें फोन पर पहले अंजलि के बेहोश होने की जानकारी दी गई. कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना दी गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी अंजलि पूरी तरह स्वस्थ थी. स्कूल प्रशासन अलग-अलग बयानबाजी कर रहा है. उनकी बेटी की हत्या हुई है. उन्होंने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. सीओ सिटी नितिन लोहनी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 18:41 IST

By