authorimg


Last Updated:

Dehradun Latest News: देहरादून में नाबालिगों द्वारा बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के गाड़ियां चलाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कानून के सख्त प्रावधानों के बावजूद स्कूल प्रबंधन से लेकर अधिकारी तक चुप्पी साधे हुए हैं. सवाल ये है कि जब सजा और जुर्माने के नियम साफ हैं, तो आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

न लाइसेंस, न पेपर फिर भी सड़क पर फर्राटा भर रहे स्टूडेंट्स

देहरादून: राजधानी दून की सड़कों पर इन दिनों एक खतरनाक ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. नाबालिग बच्चे बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट के बाइक और स्कूटी दौड़ा रहे हैं, जबकि कानून साफ कहता है कि अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़ा गया, तो उसके माता-पिता या वाहन मालिक को 3 साल तक की सजा और 25 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. बावजूद इसके, सड़कों पर यह लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है और स्कूल प्रबंधन से लेकर अधिकारी तक मौन हैं.

दो पहिया लेकर स्कूल पहुंच रहें स्टूडेंट्स
जानकारी के अनुसार, देहरादून में करीब 400 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल हैं. इनमें से ज्यादातर स्कूलों में छात्र टू व्हीलर लेकर पहुंचते हैं. कई बच्चे ट्रिपलिंग करते हैं और बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आते हैं. यह सब तब हो रहा है जब नियम बेहद सख्त हैं. परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन साल में सिर्फ देहरादून में नाबालिग ड्राइविंग के 500 से ज्यादा चालान किए जा चुके हैं.

सड़क हादसों का बढ़ा खतरा
इतना ही नहीं कई अभिभावक भी बच्चों की इस तेज रफ्तार और बेतरतीब ड्राइविंग से परेशान हैं. उनका कहना है कि नाबालिगों की लापरवाह ड्राइविंग न सिर्फ ट्रैफिक जाम का कारण बन रही है, बल्कि सड़क हादसों की बड़ी वजह भी बनती जा रही है. शहर के कई इलाकों में यह समस्या आम हो चुकी है.

लोगों को भी निभानी चाहिए अपनी जिम्मेदारी
आरटीओ संदीप सैनी के अनुसार, शहर में बढ़ते जाम और एक्सीडेंट के मामलों को काफी हद तक कम किया जा सकता है, अगर थोड़ी सी सख्ती अभिभावक, स्कूल प्रबंधन और पुलिस विभाग दिखाए. सजा के स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने से कतराते हैं, और यही लापरवाही बच्चों की जान और सड़क सुरक्षा दोनों के लिए खतरा बन रही है.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

homeuttarakhand

न लाइसेंस, न पेपर…फिर भी सड़कों पर फर्राटा भर रहे स्टूडेंट्स, जिम्मेदार मौन

By