नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे तलवार दंपति और उनके बच्चों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने को लेकर अनोखी मुहिम छेड़ी हुई है. भारत में जनसंख्या कानून लागू करने और प्रधानमंत्री से मुलाकात की मांग को लेकर बीते 32 सालों से मेरठ का तलवार दंपति देशभर में उल्टा पैदल चल अपनी मांगों को उठा रहा है. साथ ही लोगों को भी जागरूक कर रहा है. नैनीताल पहुंचे दंपति ने शहर की माल रोड, पंत पार्क समेत अन्य स्थानों पर लोगों के बीच जाकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक किया. परिवार को उल्टा चलते देख लोग भी हैरत में पड़ गए.
लोकल 18 से बातचीत में दिनेश तलवार ने कहा कि 1992 में जब देश में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार थी, वह तब से देश में जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. वह अपने इस अभियान के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं. अभी तक जितने भी प्रधानमंत्री सत्ता में आए हैं, उन्होंने उन सभी से मिलने की काफी कोशिश की और समय मांगा लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है.
400 से अधिक शहरों की उल्टी पदयात्रा
उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के उद्देश्य से उन्होंने अभी तक देश के लगभग 400 से अधिक शहरों की उल्टा चलकर पदयात्रा की है और लोगों को जागरूक किया है. 2010 में उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ में राम धुन गाकर लगातार 365 दिनों तक लगातार ज्ञापन दिया लेकिन इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ. उनके अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक जितनी सरकारें सत्ता में आईं, हर सरकार को हमने पत्र लिखा लेकिन कुछ नहीं हुआ. दिनेश और दिशा तलवार अपने पुत्र यश तलवार और पुत्री सिमरन के साथ अभियान चला रहे हैं.
तलवार परिवार को नरेंद्र मोदी सरकार से उम्मीद
तलवार दंपति अब तक लगभग एक लाख पोस्टकार्ड सरकारों को भेज चुके हैं. स्कूल के बच्चों के बीच, बसों में, ट्रेनों में, मेरठ के किसी चौक-चौराहे पर दंपति को लोगों को जागरूक करते हुए देखा जा सकता है. दिनेश बताते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण पर अभियान चलाकर वह अपने परिवार के साथ नैनीताल से सीधा दिल्ली जंतर-मंतर जाएंगे और वहां जनसंख्या नियंत्रण कानून को जल्द से जल्द बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संदेश देने की कोशिश करेंगे. अपने जीवन के 50 साल पूरे कर चुके तलवार दंपति को मोदी सरकार से बहुत उम्मीद है. उनको उम्मीद है कि पीएम मोदी उन्हें मिलने का समय देंगे और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून भी बनाएंगे. दिनेश ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी मिलने का समय नहीं देते, तब तक उनकी अपने परिवार के साथ उल्टी पदयात्रा जारी रहेगी.
Tags: Local18, Nainital news, Population control, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:55 IST