Accidents: तीन डरावने हादसों में दो मौतें, Tehri में यात्री बस पलटी; Champawat में नाले में बह गई स्कूल बस


उत्तराखंड में बारिश के मौसम में पहाड़ों के खतरनाक और फिसलन भरे रास्ते जानलेवा साबित होने लगे हैं. चंपावत ज़िले में एक स्कूल बस नाले में बह गई. बड़ा हादसा संयोग से टल गया. वहीं, टिहरी के चंबा-आराकोट रूट पर एक ट्रक के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. टिहरी ज़िले में ही बद्रीनाथ हाईवे पर कोडियाला के पास एक यात्री बस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए.

By admin

Leave a Reply