नैनीताल /तनुज पाण्डे: कहते हैं कला किसी की मोहताज नहीं होती, बस खुद में जुनून होना चाहिए. इस बात को सच साबित किया है नैनीताल की शिक्षिका गीता मेहरा ने. दरअसल, गीता नैनीताल के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. लेकिन, सरकारी नौकरी के साथ ही उन्होंने अपने पैशन को भी फॉलो किया, जो आज उनकी डिजाइन की गई ज्वैलरी के बिजनेस में साफ नजर आता है. गीता बताती हैं कि उनके बिजनेस को शुरू करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI का अहम रोल है. Al की मदद से ही उन्होंने ज्वैलरी के इस काम को सीखा. अब उसे उन्होंने अपना ब्रांड बना दिया है. उनके ब्रांड का नाम Satyug creation है.
नैनीताल निवासी गीता ने बताया कि उनकी डिजाइन करके बनाई गई ज्वेलरी कहीं दूसरी जगह नहीं मिलेगी. उन्हें अपना काम शुरू किए हुए अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है. उनकी बनाई ज्वैलरी अभी तक दिल्ली, बैंगलोर, जयपुर समेत देश के दूसरे राज्यों तक जा चुकी है.
AI से आया आइडिया
गीता बताती हैं कि ज्वेलरी डिजाइनिंग का आइडिया उन्हें AI (Artifical Intelligence) ने दिया. उन्होंने AI की मदद से ही ऑनलाइन ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया. इसके बाद उन्होंने घर पर ही ज्वेलरी डिजाइनिंग सीखी. कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इसे अपना ब्रांड बना दिया. वर्तमान में उनके साथ तीन से चार महिलाएं काम रही हैं. उन्होंने बताया की उनकी ज्वैलरी बेहद यूनिक है, जो ड्रेस के साथ मैच करेंगी. उन्होंने बताया कि उनकी बनाई ज्वैलरी को लोग भी बेहद पसंद कर रहे हैं. आप उनके इंस्टाग्राम पेज satyugcreations के माध्यम से उनकी ज्वेलरी खरीद सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 13:16 IST