हिना आज़मी/ देहरादून.आगामी 15 मई को अपरा एकादशी का व्रत अगर आप रखने की सोच रहे हैं, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है उन लोगों के लिए, जो असाध्य रोगों से ग्रसित हैं. इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद भगवान श्रीहरि को केला, आम, पीले फूल, पीला चंदन, पीले वस्त्र चढ़ाएं और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें. इसके बाद व्रत रखने से व्यक्ति को असाध्य रोगों से छुटकारा मिलता है. देहरादून निवासी श्री 108 महंत कृष्णगिरी जी महाराज ने बताया कि अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. उनके अभिषेक के लिए आप दूध, गंगाजल व अन्य जो भी वस्तु है, आपके पास उपलब्ध है. आप उससे भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उस दिन भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक होता है, श्रृंगार होता है और भोग लगता है. महिला व्रत रखती हैं. कुछ पुरुष भी एकादशी का व्रत करते हैं.
आपके शहर से (देहरादून)
उनका कहना है कि अपरा एकादशी एक पुण्य तिथि है, जो सबके लिए मंगलकारी होती है. अपरा एकादशी का व्रत करने से आपका वर्तमान और पूर्व का जीवन अलौकिक होता है.
अपरा एकादशी का व्रत करने की सही विधि-
1-सुबह सबसे पहले आप स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें.
2-इसके बाद आप अपरा एकादशी व्रत और पूजा का संकल्प करें.
3-शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की मूर्ति पूजा स्थल पर स्थापित करें.
4-इसके बाद श्रीहरि यानी भगवान विष्णु को पंचामृत से अभिषेक करें.
5-भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, फूल, फल अर्पित करें और पंचामृत, तुलसी का पत्ता, पान, सुपारी, मिठाई, धूप, दीप, गंध, चंदन भी उन पर चढ़ाएं.
6- आप ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का उच्चारण करते रहें.
7-इसके बाद विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम व अपरा एकादशी व्रत कथा का पाठ करें.
व्रत कथा में महीध्वज नामक राजा को प्रेतात्मा से मुक्ति प्रदान करने का उल्लेख किया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, धौम्य ऋषि अपरा एकादशी व्रत रखते हैं और व्रत का पुण्य उस राजा को प्रदान कर देते हैं, जिससे उसे प्रेत योनि से मुक्ति मिल जाती है. इसलिए माना जाता है कि अगर किसी के घर में भूत प्रेत का वास होता है, तो इस व्रत से उन्हें मुक्ति मिल जाती है. इसी के साथ ही परिवार निरोगी होता है और असाध्य रोगों से भी छुटकारा मिलता है.
अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त
श्री 108 महंत कृष्णगिरी जी महाराज ने बताया कि अपरा एकादशी तिथि 15 मई को देर रात 2 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 16 मई को देर रात 1 बजकर 3 मिनट पर खत्म होगी और इस दौरान शुभ मुहूर्त बना रहेगा. वहीं उदया तिथि के चलते अपरा एकादशी का व्रत 15 मई को ही रखा जाएगा.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 19:10 IST