Apara Ekadashi 2023 : इस दिन व्रत रखने से असाध्य रोगों से मिलती है मुक्ति, जानिए अपरा एकादशी का महत्व


हिना आज़मी/ देहरादून.आगामी 15 मई को अपरा एकादशी का व्रत अगर आप रखने की सोच रहे हैं, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है उन लोगों के लिए, जो असाध्य रोगों से ग्रसित हैं. इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद भगवान श्रीहरि को केला, आम, पीले फूल, पीला चंदन, पीले वस्त्र चढ़ाएं और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें. इसके बाद व्रत रखने से व्यक्ति को असाध्य रोगों से छुटकारा मिलता है. देहरादून निवासी श्री 108 महंत कृष्णगिरी जी महाराज ने बताया कि अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. उनके अभिषेक के लिए आप दूध, गंगाजल व अन्य जो भी वस्तु है, आपके पास उपलब्ध है. आप उससे भगवान विष्णु का अभिषेक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उस दिन भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक होता है, श्रृंगार होता है और भोग लगता है. महिला व्रत रखती हैं. कुछ पुरुष भी एकादशी का व्रत करते हैं.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड


  • Dehradun News: मॉल कल्चर और ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में आज भी है पलटन बाजार का दबदबा, जानें वजह

  • Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा पर बड़ा अपडेट, जानें-कब से शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन और कैसा है मौसम?

    Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा पर बड़ा अपडेट, जानें-कब से शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन और कैसा है मौसम?

  • उत्तराखंड में 'अपणो स्कूल-अपनो प्रमाण', अब स्कूलों में ही मिलेंगे निवास, जाति व आय प्रमाण पत्र, जानें डिटेल

    उत्तराखंड में ‘अपणो स्कूल-अपनो प्रमाण’, अब स्कूलों में ही मिलेंगे निवास, जाति व आय प्रमाण पत्र, जानें डिटेल

  • Chardham Yatra 2023: नहीं रुक रही खच्चरों के साथ क्रूरता, केदारनाथ में अब तक 16 खच्चर की मौत, 123 मालिकों पर लगा जुर्माना

    Chardham Yatra 2023: नहीं रुक रही खच्चरों के साथ क्रूरता, केदारनाथ में अब तक 16 खच्चर की मौत, 123 मालिकों पर लगा जुर्माना

  • उत्तराखंड में फ्लॉप रहा अरविंद केजरीवाल का दिल्ली एजुकेशन मॉडल! AAP बोली-नकल के लिए चाहिए अक्ल 

    उत्तराखंड में फ्लॉप रहा अरविंद केजरीवाल का दिल्ली एजुकेशन मॉडल! AAP बोली-नकल के लिए चाहिए अक्ल 

  • Operation Maryada: चारधाम यात्रा में की मटरगश्ती तो पुलिस करेगी कार्रवाई, अब तक 152 अरेस्ट, लाखों जुर्माना भी लगा

    Operation Maryada: चारधाम यात्रा में की मटरगश्ती तो पुलिस करेगी कार्रवाई, अब तक 152 अरेस्ट, लाखों जुर्माना भी लगा

  • Dehradun News: इन हाउस टैक्स धारकों पर निगम लगाएगा पेनल्टी, वसूलेगा 4 गुना ज्यादा टैक्स

    Dehradun News: इन हाउस टैक्स धारकों पर निगम लगाएगा पेनल्टी, वसूलेगा 4 गुना ज्यादा टैक्स

  • School Education: स्कूलों से मिलेगा निवास, जाति, आय और चरित्र प्रमाणपत्र, इन बच्चों को होगा लाभ

    School Education: स्कूलों से मिलेगा निवास, जाति, आय और चरित्र प्रमाणपत्र, इन बच्चों को होगा लाभ

  • आख‍िर बिना अपराध के जेल की रोटी खाने का क्‍या हथकंडे अपनाते हैं लोग? विश्वास या अंधविश्वास, जानें सबकुछ

    आख‍िर बिना अपराध के जेल की रोटी खाने का क्‍या हथकंडे अपनाते हैं लोग? विश्वास या अंधविश्वास, जानें सबकुछ

  • Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बर्फबारी से भारी ठंड, चार धाम यात्रा में अब तक 21 लोगों की मौत, पंजीकरण पर लगी रोक

    Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बर्फबारी से भारी ठंड, चार धाम यात्रा में अब तक 21 लोगों की मौत, पंजीकरण पर लगी रोक

  • जज्‍बे को सलाम: पलायन रोकने के लिए खेती से लोगों को जोड़ रहे पद्मश्री प्रेमचंद्र, कृषि में करते हैं नये प्रयोग

    जज्‍बे को सलाम: पलायन रोकने के लिए खेती से लोगों को जोड़ रहे पद्मश्री प्रेमचंद्र, कृषि में करते हैं नये प्रयोग

उत्तराखंड

उनका कहना है कि अपरा एकादशी एक पुण्य तिथि है, जो सबके लिए मंगलकारी होती है. अपरा एकादशी का व्रत करने से आपका वर्तमान और पूर्व का जीवन अलौकिक होता है.

अपरा एकादशी का व्रत करने की सही विधि-

1-सुबह सबसे पहले आप स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें.

2-इसके बाद आप अपरा एकादशी व्रत और पूजा का संकल्प करें.

3-शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की मूर्ति पूजा स्थल पर स्थापित करें.

4-इसके बाद श्रीहरि यानी भगवान विष्णु को पंचामृत से अभिषेक करें.

5-भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, फूल, फल अर्पित करें और पंचामृत, तुलसी का पत्ता, पान, सुपारी, मिठाई, धूप, दीप, गंध, चंदन भी उन पर चढ़ाएं.

6- आप ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का उच्चारण करते रहें.

7-इसके बाद विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम व अपरा एकादशी व्रत कथा का पाठ करें.

व्रत कथा में महीध्वज नामक राजा को प्रेतात्मा से मुक्ति प्रदान करने का उल्लेख किया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, धौम्य ऋषि अपरा एकादशी व्रत रखते हैं और व्रत का पुण्य उस राजा को प्रदान कर देते हैं, जिससे उसे प्रेत योनि से मुक्ति मिल जाती है. इसलिए माना जाता है कि अगर किसी के घर में भूत प्रेत का वास होता है, तो इस व्रत से उन्हें मुक्ति मिल जाती है. इसी के साथ ही परिवार निरोगी होता है और असाध्य रोगों से भी छुटकारा मिलता है.

अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त

श्री 108 महंत कृष्णगिरी जी महाराज ने बताया कि अपरा एकादशी तिथि 15 मई को देर रात 2 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर 16 मई को देर रात 1 बजकर 3 मिनट पर खत्म होगी और इस दौरान शुभ मुहूर्त बना रहेगा. वहीं उदया तिथि के चलते अपरा एकादशी का व्रत 15 मई को ही रखा जाएगा.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Dehradun news, Uttarakhand news

By admin

Leave a Reply