script

भोपालPublished: Jun 17, 2023 12:33:57 pm

इंजीनियरिंग में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, च्वाइस फिलिंग भी खुद ही करें छात्र, हर साल पहुंचतीं हैं डेढ़ से दो हजार शिकायत, सेंट्रलाइज्ड स्तर के होंगे पहले दो राउंड

be1.png

,,

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। तकनीकी शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के लिए एडवाइजरी में छात्रों को किसी भी स्थिति में कॉलेज में मूल दस्तावेज जमा न करने एवं कियोस्क संचालकों के भरोसे दस्तावेज न छोड़ने की सलाह दी है। च्वाइस फिलिंग खुद ही करने को कहा है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी में विद्यार्थी मूल दस्तावेज कियोस्क संचालकों के भरोसे छोड़ देते हैं। कियोस्क संचालक कॉलेज प्रबंधन से साठगांठ कर कॉलेज का नाम च्वाइस फिलिंग में डाल देते हैं।

By admin

Leave a Reply