Bihar Board: बिहार बोर्ड क्लास 12वीं का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, 16 जून है लास्ट डेट | Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2024 released | Patrika News

बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड रिलीज कर दिए हैं। डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जून तक उपलब्ध रहेगा।किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2230039 पर संपर्क करें।

Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2024: बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड रिलीज कर दिए हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वर्ष 2024 के लिए इंटरमीडिएट या क्लास 12वीं का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट secondary. biharboardonline.com पर रिलीज किया है। डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 16 जून तक उपलब्ध रहेगा। स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता के नाम या फोटो, जन्म तिथि, जाति धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि में कोई सुधार कर सकेंगे। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड रिपोर्ट डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2230039 पर संपर्क करें। इसके बाद, छात्र-छात्राएं यह देख सकते हैं उनके कार्ड में दी गई डिटेल्स जैसे- उनके माता-पिता के नाम या फोटो, जन्म तिथि, जाति धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि की जानकारी ठीक है। अगर ऐसा नहीं है तो वे इसके सुधार के लिए संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रमुख द्वारा इसे करवा सकते हैं।

By admin

Leave a Reply