CBSE Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस साल समय से पहले रिजल्ट जारी कर सकता है।
खबरों की मानें तो 10वीं बोर्ड के परिणाम इस बार मई महीने के शुरुआत में आ सकते हैं। वहीं 12वीं कक्षा के परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करते रहें।
यह भी पढ़ें- इस विश्वविद्यालय में होगी वैदिक अध्ययन की पढ़ाई, डिप्लोमा से लेकर पीएचडी
करीब 35 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष करीब 35 लाख छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा दी थी। 10वीं बोर्ड में करीब 21 लाख छात्र शामिल हुए थे तो वहीं 12वीं बोर्ड में करीब 17 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च की बीच आयोजित की गई थी और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं।
यह भी पढ़ें- जेईई में किया टॉप, दिल्ली आईआईटी छोड़ लिया MIT में दाखिला
CBSE बोर्ड के परिणाम जारी होने के साथ ही इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। Cbse पहले 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करेगा, जिसमें तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) के टॉपर के नाम शामिल होंगे। इसके बाद 10वीं कक्षा के परिणाम आउट होंगे।
ऐसे चेक करें नतीजे (CBSE Board Result Direct Link)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर CBSE 12th Result और CBSE 10th Result का लिंक दिखेगा
- जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें और सबमिट बटन दबाएं
- भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें