CBSE syllabus: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) के स्टूडेंट्स को अब वोकेशनल एजुकेशन के साथ ही स्किल डेवलपमेंट की भी एजुकेशन दी जाएगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग को कोर्स में क्लास 6 से ही शामिल करने का फैसला किया है।
CBSE syllabus: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) के स्टूडेंट्स को अब वोकेशनल एजुकेशन के साथ ही स्किल डेवलपमेंट की भी एजुकेशन दी जाएगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग को कोर्स में क्लास 6 से ही शामिल करने का फैसला किया है। दरअसल, नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों में स्किल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल किया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक मशीन की सोचने, सीखने और सामान्य रूप से इंसान की तरह काम करने वाली मशीन है। सीबीएसई 6वीं से 8वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने जा रहा है। इससे कोडिंग जैसे विषय भी जल्दी पढ़ाए जाएंगे। बोर्ड ने 33 विषयों को सूची बनाई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फाइनेंशियल लिटरेसी, कोडिंग, डेटा साइंस, Augmented रियलिटी, कश्मीरी कढ़ाई, और कोविड-19 जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं।
