एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम 2020: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC CGL Tier 1 Result 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) एग्जाम टीयर 1 देने वाले वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उन्हें एसएससी की वेबसाइट पर जाना होगा. हम यहां आपको बताएंगे रिजल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया.
इस तरह चेक करें रिजल्ट
इस परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
- यहां आपको होम पेज पर रिजल्ट का सेक्शन दिखेगा. इसमें इस परीक्षा का लिंक देखें.
- अब इस लिंक पर क्लिक कर दें.
- लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल देनी होगी.
- ये डिटेल भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा. इस रिजल्ट को डाउनलोड करके रख लें.
अगस्त 2021 में हुई थी परीक्षा
एसएससी ने टीयर 1 की परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक कई शिफ्टों में किया गया था. परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी. एसएससी ने रिजल्ट के बाद जो नोटिस जारी किया है उसके अनुसार, टीयर-1 परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर कैंडिडेट्स को कैटेगरी वाइज टीयर-2 और टीयर-3 के एग्जाम में बैठने के लिए चुना जाएगा. एसएससी का कहना है कि उम्मीदवारों के नंबर और प्रोविजनल आंसर-की को 3 दिसंबर 2021 को जारी किया जाएगा. यह 24 दिसंबर 2021 तक वेबसाइट पर रहेगी.
ये भी पढ़ें
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.