Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 25 करोड़ 43 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 51 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 44 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,44,66,598 हो गई है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 10,197 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 12,134 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 301 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 38 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.64 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार से अधिक है. लद्दाख की राजधानी लेह में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 15 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का फ़ैसला किया गया है. लेह के सीएमओ ने बताया, “पिछले 2 हफ्तों में कोविड के मामले बढ़े हैं. रोज 25-30 नए मामले देखने को मिल रहे हैं. इस वक्त जिले में 196 मामले हैं.”
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन (88) 15 नवंबर को COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. सीटी स्कैन के निष्कर्षों और कॉमरेडिटी के पिछले इतिहास के आधार पर वे पॉजिटिव मिले. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ने बताया कि उनमें मध्यम स्तर का कोविड है. उनकी हालत चिकित्सकीय रूप से स्थिर है. (ANI)
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बावजूद एक व्यक्ति संक्रमित हो गया और उसकी मौत हो गई. इंदौर के CMHO डॉ बीएस सेतिया ने एएनआई को बताया कि एक 59 वर्षीय पुरुष की 9 तारीख को कोविड जांच की गई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए, 10 तारीख को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और 14 तारीख को उनकी मृत्यु हो गई. इन्हें कोविड की दोनों डोज़ लगी थी. तीन-चार महीने में यह पहली मृत्यु दर्ज़ की गई है.
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए. इस दिन राज्य में 16 कोविड मरीज स्वस्थ हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरात में अब कोरोना के एक्टिव मामले 291 हैं. राज्य में कुल 8,16,687 व्यक्ति कोविड से संक्रमित होने के पश्चात स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना महामारी से कुल 10,090 लोगों की मौत हुई है.