Last Updated:
Dehradun Latest News: देहरादून में आयोजित उत्तराखंड लोक विरासत कार्यक्रम में पर्वतीय रंग और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इसमें गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोक नृत्य, पारंपरिक परिधान, हस्तशिल्प और पहाड़ी व्यंजन प्रस्तुत किए जाएंगे. जानिए कब से शुरू होगा ये कार्यक्रम.
देहरादून: त्योहारी सीजन के आते ही उत्तराखंड के पहाड़ों में एक अलग ही रौनक नजर आती है. दशहरा और दिवाली के मौके पर ढोल, दमाऊ और हुड़का की थाप पर लोग गढ़वाली और कुमाऊंनी परिधान में थिरकते हैं. त्योहारों में पहाड़ी उत्पादों की बिक्री होती है और खास पहाड़ी व्यंजन परोसे जाते हैं.
उत्तराखंड की लोकनृत्य और उत्पादों का लुत्फ
उत्तराखंड लोक विरासत के अध्यक्ष डॉ. के. पी. जोशी ने बताया कि उनका उद्देश्य उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल की विरासत को जीवित रखना है. पिछले एक दशक से हर वर्ष उत्तराखंड लोक विरासत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस साल भी हरिद्वार बाईपास पर स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम में पहाड़ी वाद्ययंत्रों और लोक कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति लोगों को आकर्षित करेगी. इसके अलावा गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोक नर्तक भी यहां परफॉर्म करेंगे. इस मेले में उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान, व्यंजन और हस्तशिल्प कला के खूबसूरत उदाहरण भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
हस्तशिल्पों का भी लगेगा मेला
डॉ. के. पी. जोशी ने बताया कि उत्तराखंड लोक विरासत में न सिर्फ रंगमंच कार्यक्रम आयोजित होते हैं बल्कि पहाड़ के हस्तशिल्प कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलता है. अलग-अलग जनपदों से हस्तशिल्प कलाकार यहां पहुंचते हैं और पिरुल, लकड़ी आदि से बेहद सुंदर हैंडीक्राफ्ट बनाते हैं. आगंतुक इन हस्तशिल्प उत्पादों को खरीद सकते हैं और उत्तराखंड की पारंपरिक कला और संस्कृति का आनंद ले सकते हैं.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें
