HBSE 12th Result 2023: बोर्ड ने सभी स्ट्रीम विज्ञान, कला और वाणिज्य के लिए कक्षा 12 के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय अभी घोषित नहीं किया गया है। 12वीं की परीक्षा में 81.65 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल 76.43 फीसदी लड़कों की तुलना में 87.11 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है।
HBSE 12th Result 2023: बोर्ड ने सभी स्ट्रीम विज्ञान, कला और वाणिज्य के लिए कक्षा 12 के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। 10वीं के रिजल्ट की तारीख और समय अभी घोषित नहीं किया गया है। 12वीं की परीक्षा में 81.65 फीसदी छात्र पास हुए हैं। आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org पर विजिट कर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 76.43 फीसदी लड़कों की तुलना में 87.11 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है। एचबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 डायरेक्ट लिंक बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 2,57,116 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,09,933 पास हुए और 47,183 फेल हुए।
TOPERS-
हरियाणा बोर्ड की तरफ से जारी रिजल्ट के अनुसार, भिवानी की नैंसी तीनों स्ट्रीम में ओवरऑल टॉपर रही हैं। नैंसी ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। रोहतक जिले की रहने वाली मानसी सैनी आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर रही हैं। उन्हें 500 में 496 नंबर यानी 99.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। मानसी सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक की स्टूडेंट हैं।
टॉप 3 में जगह बनाने वाली 5 बेटियां
498 अंक लेकर नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवानी मंडी (भिवानी) की नैन्सी रही प्रदेश में प्रथम।
497 अंक लेकर संत निंका सिंह स्कूल (करनाल) की जस्मीत कौर रही दूसरे नंबर पर।
झज्झर ज़िला की कनूज, रोहतक की मनीषा व हिसार की प्रिया 496 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड HBSE की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक एवं 12वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 28 मार्च तक कराया गया था। तकरीबन 6,32,071 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। स्टूडेंट्स अपना आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर चेक कर सकते हैं।
