NCrF: क्या है नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क और किस तरह से आएगा काम, यहां देखें पूरी डिटेल्स | What is National Credit Framework know check full details | Patrika News

नई दिल्लीPublished: Apr 17, 2023 04:35:21 pm

NCrF:: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा स्कूल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय क्रेडिट NCrF (National Credit Framework) की शुरुआत करने जा रहा है। अब आपके मन में कई तरह के सवाल होंगे, आपको बता दे यूजीसी द्वारा ‘राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क’ नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार लाया गया है।

 

,

What is National Credit Framework

NCrF:: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा स्कूल और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय क्रेडिट NCrF (National Credit Framework) की शुरुआत करने जा रहा है। अब आपके मन में कई तरह के सवाल होंगे की इसका फायदा क्या है, यह काम किस तरह से करेगा आदि। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये क्या है और इसका हमारी एजुकेशन से क्या सम्बन्ध है। आपको बता दे यूजीसी द्वारा ‘राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क’ नई शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार लाया गया है। नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) के जरिए स्कूल से लेकर कॉलेज, यूनिवर्सिटी तक के स्तर पर हासिल किए गए क्रेडिट को एक साथ जोड़ दिया जाएगा। इस क्रेडिट फ्रेमवर्क में व्यावसायिक या कौशल शिक्षा के द्वारा अर्जित क्रेडिट को भी शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय क्रेडिट NCrF (National Credit Framework) अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष को किसी छात्र द्वारा उपयोग किये गए घंटों की संख्या के आधार पर परिभाषित किया जाएगा और इसी आधार पर शैक्षणिक वर्ष के अंत में इन्हें क्रेडिट प्रदान किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply