UP NEET UG Counselling 2022 सेकेंड राउंड के रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

NEET 2024: आखिर क्या है नीट में अच्छा स्कोर

नई दिल्ली:

What is a Good Score in NEET 2024: नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2024) मेडिकल की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल एनटीए द्वारा किया जाता है. यह देश में एमबीबीएस और बीडीएस कॉलेजों में एडमिशन की प्रवेश परीक्षा है. आपको बता दें कि हर साल लाखों बच्चे लगभग 20 से 25 लाख कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस परीक्षा में भाग लेते हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले ज्यादातर बच्चों की चाहत डॉक्टर बनने की होती है. देश में डॉक्टरी की पढ़ाई बहुत महंगी है, इसलिए नीट देने वाले छात्रों की चाहत अच्छे स्कोर की होती है, ताकि एम्स दिल्ली, जिपमर जैसे तमाम सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उन्हें दाखिला मिल सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीट में अच्छे स्कोर (Good score in NEET 2024) का क्या मतलब होता है, अगर नहीं तो यहां जानें-

यह भी पढ़ें

NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स

NEET 2024: इस साल की एक्सपेक्टेड कटऑफ

इस साल नीट की परीक्षा 5 मई को होनी है. अगर इस साल नीट यूजी 2024 के एक्सपेक्टेड कटऑफ की बात करें तो जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए यह 720 से 137, ओबीसी , एससी और एसटी के लिए 136 से 107, जनरल-पीएच के लिए 136 से 121 और ओबीसी, एससी, एसटी-पीएच के लिए यह कटऑफ 120 से 107 होने की उम्मीद है. हालांकि देश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए नीट कट-ऑफ स्कोर हर साल बदलता है. इसके बदलने के कई कारण होते हैं, जिसमें आवेदकों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई का स्तर, कैटेगरी, कॉलेज प्रीफरेंस और कुल उपलब्ध सीटें शामिल हैं. 

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के मेजर सब्जेक्ट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त, नतीजे मई फर्स्ट वीक तक

नीट में अच्छे स्कोर का मतलब

  • 700+ मार्क्स: इसे एक असाधारण स्कोर रेंज माना जाता है जिससे देश के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल कॉलेजों जैसे एम्स, जिपमर, लेडी हार्डिंग, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है. 

  • 650-700 मार्क्स: इसे भी एक्सीलेंट स्कोर माना जाता है. इस श्रेणी में स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने की संभावना अधिक होती है.

  • 550-650 मार्क्स: यह एक कम्पीटेटिव स्कोर रेंज माना जाता है, जो आपको काउंसलिंग के दूसरे या तीसरे दौर में एक अच्छे सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट दिला सकती है. हालांकि, 550 स्कोर वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को नीट 2024 में गारेंटेड हाई  रैंक मिलने की संभावना है.

  • 550 मार्क्स से कम: इस स्कोर से सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण है. हालांकि कुछ निजी मेडिकल कॉलेज में इस स्कोर में प्रवेश मिल सकता है. एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह बहुत अच्छा स्कोर माना जाता है.

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात

By

Leave a Reply