Rishikesh: 5वें दिन मिला IAS के भाई का शव, लाइफ जैकेट के बावजूद कैसे गंगा में बह गया शिक्षक?


रिपोर्ट – ईशा बिरोरिया

ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में SDRF ने ब्रह्मपुरी के पास गंगा में डूबे IAS अफसर के भाई का शव बरामद कर लिया है. वह 7 अप्रैल को रिवर राफ्टिंग के दौरान गंगा नदी में लापता हो गए थे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए AIIMS ऋषिकेश भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को मृतक के दोस्त ने राफ्टिंग कंपनी के संचालक और दो राफ्टिंग गाइड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने जानकारी दी कि मंगलवार को पशुलोक बैराज में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कराई गई, तो परिजनों ने राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हरीश कुमार मीणा (34) के रूप में उसकी पहचान की. हरीश जयपुर में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक थे. उन्होंने बताया कि हरीश 14 सदस्यीय दल के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे. वह 7 अप्रैल को शिवपुरी से राफ्टिंग के लिए निकले थे.

लाइफ जैकेट के बावजूद कैसे बह गए हरीश?

जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी में ओशोधाम आश्रम के पास हरीश मीणा राफ्ट से नदी में मौज मस्ती के लिए उतर गए. हरीश जब तीसरी बार गंगा में उतरे तो बाहर नहीं निकले लेकिन उनकी लाइफ जैकेट और हेलमेट नदी में ऊपर आ गया. जैकेट की क्लिप नहीं खुली थी. आशंका जताई गई कि वह जैकेट के बीच से बाहर निकल गए.

सजवाण ने बताया कि इस बीच पीछे से आ रही एक राफ्ट के गुजरने के बाद वह गंगा में लापता हो गए थे. एसडीआरएफ लगातार गंगा नदी में उनकी तलाश में जुटी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS भेज दिया. एसडीआरएफ प्रभारी ने बताया मृतक के भाई IAS अफसर सुरेंद्र कुमार मीणा पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं.

Tags: Rishikesh news, Rishikesh rafting zone

By admin

Leave a Reply