Road Accident: कार को बचाने के चक्कर में भयानक हादसा, ​ऋषिकेश जा रही बस खाई में गिरी, दो दर्जन घायल


पुलकित शुक्ला
​​हरिद्वार. उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. टिहरी में हाल में हुए दो जानलेवा बस हादसों के बाद अब हरिद्वार में एक यात्री बस पलटकर सड़क के बगल में खाई में जा गिरी. इस हादसे में बस पूरी तरह पलट गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की शिकार बस ऋषिकेश डिपो की बताई जा रही है. घायलों का कहना है कि एक कार को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर हादसे की शिकार हुई.

टनकपुर से ऋषिकेश जा रही बस हरिद्वार में बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चीला मार्ग से ऋषिकेश जा रही यह बस काली मंदिर और भीमगोड़ा बैराज तिराहे के बीच में अनियंत्रित होकर तब खाई में जा गिरी जब सामने से आ रही एक कार को बचाने के लिए ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. घटना पौड़ी ज़िले की सीमा पर बनी चीला पुलिस चौकी क्षेत्र की है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेस मौके पर पहुंची और घायलों को हरिद्वार ज़िला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें : तीन डरावने हादसों में दो मौतें, Tehri में यात्री बस पलटी; Champawat में नाले में बह गई स्कूल बस

एक घायल यात्री ने बताया कि बस में करीब 30 लोग सवार थे, जिनमें से ज़्यादातर केदारनाथ की यात्रा के लिए निकले थे. वहीं, ज़िला अस्पताल के डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि ज़्यादातर यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. एक यात्री की हालत गंंभीर है और अगर सर्जरी की भी ज़रूरत पड़ी तो कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही टिहरी में दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं. चंबा-आराकोट रूट पर एक ट्रक के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था. वहीं, टिहरी ज़िले में ही बद्रीनाथ हाईवे पर कोडियाला के पास एक यात्री बस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे.

Tags: Bus Accident, Haridwar news

By admin

Leave a Reply