नई दिल्ली. दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे इस वर्ष पूरा हो जाएगा, लेकिन जनता के लिए अगले वर्ष चालू किया जाएगा. काम पूरा होने के बाद इसका ट्रायल व परीक्षण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज पहले चरण में एनएच 709B पर अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक निरीक्षण किया.
अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से में, मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र से गुजरते हुए, निर्बाध आवाजाही को सक्षम करने के लिए राजमार्ग को 18 किमी तक एलेवेटेड बनाया गया है. इस सेक्शन को 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड के साथ डिजाइन किया गया है. इस सेक्शन में 3 एलिवेटेड सेक्शन्स, 4 आरओबी (जिनमें से 3 एलिवेटेड सेक्शन के भीतर हैं), 1 वीयूपी, 6 एलवीयूपी, 62 बस शेल्टर्स, 57 किमी सर्विस रोड और लगभग 17 किमी एलिवेटेड रोड का प्रावधान है.
12000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा 212 किमी 6-लेन दिल्ली – देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम के पास डीएमई से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज से शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
दिल्ली – देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे के मुआयना प्रवास के अंतर्गत आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पहले चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग 709B पर अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक के सेक्शन का निरीक्षण किया, जिसमें उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Express, Ghaziabad News, New Delhi
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 17:58 IST