उत्तराखंड में फ्लॉप रहा अरविंद केजरीवाल का दिल्ली एजुकेशन मॉडल! AAP बोली-नकल के लिए चाहिए अक्ल 


हाइलाइट्स

उत्तराखंड में फ्लॉप रहा केजरीवाल एजुकेशन पैटर्न.
उत्तराखंड राज्य में चल रहे 189 अटल उत्कृष्ट स्कूल.
विद्यालयों में टीचर्स की कमी, पुस्तकें भी उपलब्ध नहीं.

देहरादून. उत्तराखंड में केजरीवाल स्कूल मॉडल की कॉपी बुरी तरह पिट गयी है. आलम ये है कि स्कूल तो इंग्लिश मीडियम कर दिए गए, लेकिन अंग्रेजी का टीचर ही स्कूल में नहीं मिलेंगे. यही नहीं किताबें तो 6 से 12 क्लास तक के किसी भी स्टूडेंट्स के पास नहीं है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार कठघरे में खड़ी दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी इसको लेकर हमलावर है.

बता दें कि साल 2021 में शिक्षा विभाग की एक टीम बकायदा दिल्ली गई थी. दिल्ली के शिक्षा मॉडल को समझकर उत्तराखंड में भी हर ब्लॉक में 2 इंगलिश मीडियम स्कूल खोले गए, जिन्हें नाम दिया गया ‘अटल उत्कृष्ट स्कूल’. ऐसे 189 स्कूल हैं जिनकी सीबीएसई मॉनिटरिंग करता है और राज्य सरकार यहां स्टूडेंट्स को ड्रेस, किताबें फ्री में देती है. लेकिन, इन स्कूलों की असल तस्वीर अलग है.

देहरादून के दूधली राजकीय इंटर कॉलेज में स्कूल तो अंग्रेजी मीडियम तो कर दिया गया है, लेकिन यहां अंग्रेजी के ही टीचर्स नहीं मिलने वाले. नए सेशन शुरू हुए 2 महीने हो गए, लेकिन स्टूडेंट्स के पास किताबें ही नहीं हैं. तीसरा स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर का इतना बुरा हाल है. पीने के पानी के टैंक खराब पड़े हैं. टॉयलेट्स तो इतनी खराब कंडीशन में है कि देखना भी मुश्किल है.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड


  • School Education: स्कूलों से मिलेगा निवास, जाति, आय और चरित्र प्रमाणपत्र, इन बच्चों को होगा लाभ

  • Operation Maryada: चारधाम यात्रा में की मटरगश्ती तो पुलिस करेगी कार्रवाई, अब तक 152 अरेस्ट, लाखों जुर्माना भी लगा

    Operation Maryada: चारधाम यात्रा में की मटरगश्ती तो पुलिस करेगी कार्रवाई, अब तक 152 अरेस्ट, लाखों जुर्माना भी लगा

  • Chardham Yatra 2023: नहीं रुक रही खच्चरों के साथ क्रूरता, केदारनाथ में अब तक 16 खच्चर की मौत, 123 मालिकों पर लगा जुर्माना

    Chardham Yatra 2023: नहीं रुक रही खच्चरों के साथ क्रूरता, केदारनाथ में अब तक 16 खच्चर की मौत, 123 मालिकों पर लगा जुर्माना

  • Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा पर बड़ा अपडेट, जानें-कब से शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन और कैसा है मौसम?

    Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा पर बड़ा अपडेट, जानें-कब से शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन और कैसा है मौसम?

  • Dehradun News: इन हाउस टैक्स धारकों पर निगम लगाएगा पेनल्टी, वसूलेगा 4 गुना ज्यादा टैक्स

    Dehradun News: इन हाउस टैक्स धारकों पर निगम लगाएगा पेनल्टी, वसूलेगा 4 गुना ज्यादा टैक्स

  • Dehradun News: मॉल कल्चर और ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में आज भी है पलटन बाजार का दबदबा, जानें वजह

    Dehradun News: मॉल कल्चर और ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में आज भी है पलटन बाजार का दबदबा, जानें वजह

  • Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बर्फबारी से भारी ठंड, चार धाम यात्रा में अब तक 21 लोगों की मौत, पंजीकरण पर लगी रोक

    Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बर्फबारी से भारी ठंड, चार धाम यात्रा में अब तक 21 लोगों की मौत, पंजीकरण पर लगी रोक

  • Dehradun News: अब उत्तराखंड में भी है कलाकारों के लिए आर्ट गैलरी, जानें नाम और लोकेशन

    Dehradun News: अब उत्तराखंड में भी है कलाकारों के लिए आर्ट गैलरी, जानें नाम और लोकेशन

  • जज्‍बे को सलाम: पलायन रोकने के लिए खेती से लोगों को जोड़ रहे पद्मश्री प्रेमचंद्र, कृषि में करते हैं नये प्रयोग

    जज्‍बे को सलाम: पलायन रोकने के लिए खेती से लोगों को जोड़ रहे पद्मश्री प्रेमचंद्र, कृषि में करते हैं नये प्रयोग

  • उत्तराखंड में 'अपणो स्कूल-अपनो प्रमाण', अब स्कूलों में ही मिलेंगे निवास, जाति व आय प्रमाण पत्र, जानें डिटेल

    उत्तराखंड में ‘अपणो स्कूल-अपनो प्रमाण’, अब स्कूलों में ही मिलेंगे निवास, जाति व आय प्रमाण पत्र, जानें डिटेल

  • आख‍िर बिना अपराध के जेल की रोटी खाने का क्‍या हथकंडे अपनाते हैं लोग? विश्वास या अंधविश्वास, जानें सबकुछ

    आख‍िर बिना अपराध के जेल की रोटी खाने का क्‍या हथकंडे अपनाते हैं लोग? विश्वास या अंधविश्वास, जानें सबकुछ

उत्तराखंड

हालांकि, दूधली के अटल उत्कृष्ट स्कूल के प्रभारी प्रिसिंपल एनएल सिंह का दावा है कि जल्द ही सबकुछ दुरुस्त कर लिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी इसको लेकर उत्तराखंड सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर रही है. AAP के समन्वयक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए.

वहीं, इस पर अधिकारियों की गजब की दलील है. डीजी एजुकेशन बंसीधर तिवारी ने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अब स्कूलों में टीचर्स देने की बात कही जा रही है. बहरहाल, ये उन स्कूलों का हाल है जो डीम प्रोजेक्ट के तर्ज पर बनाये गए हैं और यहां दिल्ली का शिक्षा मॉडल कॉपी किया गया, जो उत्तराखंड में बुरी तरह फेल है.

Tags: CM Arvind Kejriwal, Dehradun news, Uttarakhand Education Department, Uttarakhand news

By admin

Leave a Reply