हाइलाइट्स
उत्तराखंड में फ्लॉप रहा केजरीवाल एजुकेशन पैटर्न.
उत्तराखंड राज्य में चल रहे 189 अटल उत्कृष्ट स्कूल.
विद्यालयों में टीचर्स की कमी, पुस्तकें भी उपलब्ध नहीं.
देहरादून. उत्तराखंड में केजरीवाल स्कूल मॉडल की कॉपी बुरी तरह पिट गयी है. आलम ये है कि स्कूल तो इंग्लिश मीडियम कर दिए गए, लेकिन अंग्रेजी का टीचर ही स्कूल में नहीं मिलेंगे. यही नहीं किताबें तो 6 से 12 क्लास तक के किसी भी स्टूडेंट्स के पास नहीं है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार कठघरे में खड़ी दिख रही है, जबकि आम आदमी पार्टी इसको लेकर हमलावर है.
बता दें कि साल 2021 में शिक्षा विभाग की एक टीम बकायदा दिल्ली गई थी. दिल्ली के शिक्षा मॉडल को समझकर उत्तराखंड में भी हर ब्लॉक में 2 इंगलिश मीडियम स्कूल खोले गए, जिन्हें नाम दिया गया ‘अटल उत्कृष्ट स्कूल’. ऐसे 189 स्कूल हैं जिनकी सीबीएसई मॉनिटरिंग करता है और राज्य सरकार यहां स्टूडेंट्स को ड्रेस, किताबें फ्री में देती है. लेकिन, इन स्कूलों की असल तस्वीर अलग है.
देहरादून के दूधली राजकीय इंटर कॉलेज में स्कूल तो अंग्रेजी मीडियम तो कर दिया गया है, लेकिन यहां अंग्रेजी के ही टीचर्स नहीं मिलने वाले. नए सेशन शुरू हुए 2 महीने हो गए, लेकिन स्टूडेंट्स के पास किताबें ही नहीं हैं. तीसरा स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर का इतना बुरा हाल है. पीने के पानी के टैंक खराब पड़े हैं. टॉयलेट्स तो इतनी खराब कंडीशन में है कि देखना भी मुश्किल है.
आपके शहर से (देहरादून)
हालांकि, दूधली के अटल उत्कृष्ट स्कूल के प्रभारी प्रिसिंपल एनएल सिंह का दावा है कि जल्द ही सबकुछ दुरुस्त कर लिया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी इसको लेकर उत्तराखंड सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर रही है. AAP के समन्वयक जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए.
वहीं, इस पर अधिकारियों की गजब की दलील है. डीजी एजुकेशन बंसीधर तिवारी ने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अब स्कूलों में टीचर्स देने की बात कही जा रही है. बहरहाल, ये उन स्कूलों का हाल है जो डीम प्रोजेक्ट के तर्ज पर बनाये गए हैं और यहां दिल्ली का शिक्षा मॉडल कॉपी किया गया, जो उत्तराखंड में बुरी तरह फेल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Arvind Kejriwal, Dehradun news, Uttarakhand Education Department, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 16:16 IST